The Top Indian Courtroom Dramas On OTT: ओटीटी (OTT) पर बहुत से ऐसे भी दर्शकों (Viewers) होते हैं जिन्हें मुकद्दमेबाजी को देखने का बहुत शौक होता है. ऐसे ही तमाम व्यूवर्स ओटीटी पर हमेशा कोर्टरूम ड्रामा (Courtroom Dramas) की तलाश करते रहते हैं. अगर आप भी कोर्टरूम के अंदर होने वाली जंग को देखना पसंद करते हैं तो फिर आप 'पिंक (Pink)' से लेकर 'जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2)' तक इन बेहतरीन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखकर अपने शौक को पूरा कर सकते हैं.


'पिंक (Pink)'


अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की इस फिल्म में लड़कियों की अपनी विल की स्टोरी को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस के वकील की भूमिका में नजर आते हैं. फिल्म में दोनों की एक्टिंग को बहुत प्यार मिला था. इस फिल्म को व्यूवर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


'शाहिद (Shahid)'
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में एक ह्यूमन राइट्स के वकील शाहिद आजमी की स्टोरी को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में शाहिद आजमी के किरदार को राजकुमार रॉव ने निभाया है. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था.


'मुल्क (Mulk)'
इस फिल्म में की स्टोरी एक मुस्लिम फैमिली के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में कोर्ट के अंदर बहुत ही जबरदस्त डॉयलॉग देखने को मिलते हैं और इसके साथ तापसी पन्नू के वकील के रोल ने फिल्म में और जान डाल दी. इस फिल्म को जी 5 पर देखा जा सकता है.


'कोर्ट (Court)'
साल 2014 में चैतन्य तम्हाने की ये फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खीचने में बहुत सफल रही थी. फिल्म में कई चीजें आपस में जुड़ती हुई दिखती हैं. इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.


'जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील का रोल निभाकर तहलका मचा दिया था. फिल्म में अन्नू कपूर और अक्षय कुमार की तकरार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.


बॉयोपिक फिल्में हैं पसंद तो 'दंगल' से लेकर 'बैंडिट क्वीन' तक ये रही पूरी लिस्ट, देखें इन प्लेटफॉर्म पर