The Release Date Of Pitchers Season 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से 'पिचर्स (Pitchers)' की चर्चा होने लगी है. साल 2015 में 'पिचर्स सीजन वन (Pitchers Season 1)' का मजा दर्शकों ने लिया था. पहले सीजन पूरा करने के बाद दर्शकों के दिल में इस बात को लेकर कई सवाल थे कि क्या इसका दूसरा सीजन भी आएगा. अब जब इसके दूसरे सीजन का टीजर जारी हो गया तो फैंस के दिल में ये सवाल आ गया है कि 'पिचर्स सीजन 2' रिलीज कब किया जाएगा.
क्रिसमस पर होगा प्रीमियर
पिचर्स सीजन एक को यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज किया गया था लेकिन सीजन टू को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 (Zee 5) पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसके लिए दर्शकों को क्रिसमस तक का वेट करना होगा. पिचर्स सीजन टू का प्रीमियर क्रिसमस पर किया जाएगा.
ऐसी होगी कहानी
पिचर्स सीजन वन में इस बात को दिखाया गया था कि जिसमें चार कारोबारियों ने अपने स्टार्टअप के लिए जॉब को छोड़ दिया था. इसी के साथ दूसरा सीजन काफी मजेदार रहने वाला है क्योंकि दूसरे सीजन में चारों कारोबारी अपने स्टार्टअप के शुरु होने के ढाई सालों के बाद फिर से मिलेंगे और दूसरे सीजन में एक अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा.
ये कलाकार दिखाएंगे कमाल
'पिचर्स सीजन 2 (Pitchers Season 2)' में इस बार कई पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए अभिनेताओं (Actors) का भी दीदार होगा. इस बार इस सीजन में नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi), अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी और अरुणाभ कुमार के साथ गोपाल दत्त (Gopal Dutt) जैसे कलाकार अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब इस बात का फैसला तो दर्शक ही करेंगे कि सीजन 2 हिट रहता है या फ्लॉप.
ये भी पढ़ें: 'Pitchers Season 2' का टीजर हुआ आउट, इस बार ये कलाकार भी जलवा दिखाते आएंगे नजर