BB OTT 2 Contestants: पूनम पांडे से लेकर संभावना सेठ तक, ये 10 कंटेस्टेंट Bigg Boss OTT 2 में मचाएंगे धमाल!
BB OTT 2 Contestants List: बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं. खास बात ये है कि इस बार इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. वहीं शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.
![BB OTT 2 Contestants: पूनम पांडे से लेकर संभावना सेठ तक, ये 10 कंटेस्टेंट Bigg Boss OTT 2 में मचाएंगे धमाल! Poonam Pandey to Sambhavna Seth, these 10 contestants can be seen in Bigg Boss OTT 2 hosted by Salman Khan check full list BB OTT 2 Contestants: पूनम पांडे से लेकर संभावना सेठ तक, ये 10 कंटेस्टेंट Bigg Boss OTT 2 में मचाएंगे धमाल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/ca9bb870ac496c38f1a4e952fe912b8d1685410057277209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BB OTT 2 Contestants List: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये शो जून में प्रीमियर होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार ने हाल ही में एक छोटे टीज़र के साथ इसका खुलासा किया था. इसी के साथ शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी तमाम चर्चाएं हो रही है. चलिए जानते हैं बिग बॉस ओटीटी 2 में किन-किन कंटेस्टेंट के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट कौन-कौन हो सकते हैं?
प्रोमो में सलमान खान ने कंफर्म कर दिया है कि वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट करेंगे. ये रियलिटी शो इस बार Jio Cinemas पर स्ट्रीम होगा, और रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 10 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा. हालांकि, अब तक शो में कंटेस्टेंट की संख्या कंफर्म नहीं हुई है क्योंकि लिस्ट में लास्ट मिनट में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है. इन सबके बीच कुछ सेलेब्स के कथित तौर पर बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने की अटकलें लगाई जा रही है.
पूजा गौर बिग बॉस ओटीटी 2 में आ सकती हैं नजर
पूजा गोर एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं.उन्होंने पॉपुलर शो ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में 'प्रतिज्ञा' का रोल प्ले कर घर-घर में पहचान बनाई थी. पूजा साल 2014 में रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’ की भी कंटेस्टेंट रही थीं. पूजा गौर के बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
संभावना सेठ बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट हो सकती हैं
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि संभावना सेठ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे एंटरटेनिंग सेलेब्स में से एक हैं. कई रिपोर्टों के अनुसार, वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में नजर आ सकते हैं. अपने एक्टिंग करियर के अलावा संभावना अपने शानदार डांसिंग स्किल के लिए भी फेमस हैं और इसकी झलक अक्सर वे सोशल मीडिया हैंडल पर देती रहती हैं.
उमर रियाज भी बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ सकते हैं
मॉडल, एक्टर और सर्जन उमर रियाज़ ने बिग बॉस 15 में अपनी प्रेजेंस से दर्शकों का ध्यान अट्रैक्ट किया था. उनके भी बिग बॉस ओटीटी 2 में प्रतियोगियों में से एक होने के बारे में अटकलें हैं हालांकि अभी तक उनकी ओर से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की गई है.
अंजलि अरोड़ा के नाम की भी है चर्चा
पॉपुलर इन्फ्लुएंसर, अंजलि अरोड़ा ने लॉक अप सीजन 1 में काफी सुर्खियां बटोरीं था. शो के विनर और फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ उनके कथित रिलेशनशिप ने भी लाइमलाइट बटोरी थी. फिलहाल, कयास लगाए जा रहे हैं कि अंजलि बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लेंगी. अगर रिपोर्ट्स सच होती हैं तो यह अंजलि का दूसरा रियलिटी शो होगा.
बिग बॉस ओटीटी 2 में फैसल शेख के दिखने की संभावना
ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स मेनली सोशल मीडिया क्रिएटर्स पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर फैसल शेख, जिन्हें मिस्टर फैसू के नाम से जाना जाता है के बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में नजर आने की संभावना है.
पूनम पांडे के बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने के कयास
अरोड़ा की तरह फेम मॉडल, पूनम पांडे ने भी लॉक अप शो में पार्टिसिपेट करने के बाद काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. दिवा अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. पूनम पांडे के भी बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 में नजर आने के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पूनम बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनती हैं तो ये पूनम का तीसरा रियलिटी शो होगा. इससे पहले वे ‘खतरों के खिलाड़ी 4’ और ‘लॉक अप’ में भाग ले चुकी हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए इन नामों की भी हो रही चर्चा
इनके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट के तौर पर जिन नामों के कयास लगाए जा रहे हैं उनमें फेमस व्लॉगर अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस गौहर खान के देवर आवेज दरबार और बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम शामिल हैं. हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट को लेकर कोई ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)