अमिताभ के करियर को उड़ान देने वाले इस डायरेक्टर की ये फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा! इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद
Prakash Mehra: अमिताभ बच्चन के करियर को उड़ान देने वाले प्रकाश मेहरा की 'जंजीर' से लेकर 'शराबी' तक इन बेहतरीन मूवीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजाय किया जा सकता है.
Prakash Mehra Movies On OTT: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को स्टार बनाने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में प्रकाश मेहरा का नाम बहुत ही रेस्पेक्ट के साथ लिया जाता है. बॉलीवुड में प्रकाश मेहरा का बहुत ही अलग क्रेज रहा है. दर्शक उनकी फिल्मों को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते थे. अगर आपने भी प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) की मूवीज का मजा नहीं चखा है तो सारे काम छोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर डायरेक्टर (Director) 'जंजीर (Zanjeer)' के साथ 'शराबी (Sharaabi)' तक इन शानदार फिल्मों (Movies) को देखा जा सकता है.
'जंजीर (Zanjeer)'
इस मूवी में प्रकाश मेहरा ने एक बहुत ही ईमानदार पुलिस इन्सपेक्टर की स्टोरी को दिखाया है किस तरह से उसे जुर्म के बादशाह अपने जाल में फसा देते हैं. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को रातों रात स्टार बना दिया था. डायरेक्टर की इस फिल्म को देखने के ख्वाहिशमंद इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'हेरा फेरी (Hera Pheri)'
इस फिल्म में प्रकाश मेहरा ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज से क्राइम और कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. हेरा फेरी को तमाम व्यूअर्स एमएक्स प्लेयर पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'मुकद्दर का सिकन्दर (Muqaddar Ka Sikandar)'
साल 1978 में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन कमाई की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन के काम ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. दर्शकों के लिए ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.
'लावारिस (Laawaris)'
जी5 पर अवेलेबल इस शानदार फिल्म में प्रकाश मेहरा अनाथ बच्चों की प्राबलम को बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया था कि किस तरह से अमीर लोग गरीब लड़कियो की लाइफ को बर्बाद कर देते हैं.
'शराबी (Sharaabi)'
इस शानदार मूवी में प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) ने एक ऐसे पिता की स्टोरी को दिखाया था जो बिजनेस के सामने अपने बेटे और फैमिली को कोई तवज्जों नहीं देता है. डायरेक्टर की इस फिल्म को व्यूअर्स यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं.
'मिस्टर इंडिया' से लेकर 'कृष' तक... Superhero Movies के हैं दीवाने तो OTT पर लें इन फिल्मों का मजा