India Lockdown: 'इंडिया लॉकडाउन से मां को दे रहा हूं श्रदांजलि', स्मिता पाटिल को याद कर इमोशनल हुए प्रतीक बब्बर
India Lockdown Trailer: एक्टर प्रतीक बब्बर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बीच प्रतीक इस फिल्म के जरिए अपनी मां और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को श्रदांजलि दे रहे हैं.
Prateik Babbar On Smita Patil: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) आने वाले समय में फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) में नजर आएंगे. गुरुवार को प्रतीक की इंडिया लॉकडाउन का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में कोरोना काल में लॉकडाउन में फंसे लोगों के दर्द को दिखाया जाएगा. 'इंडिया लॉकडाउन' में एक मजदूर प्रवासी का किरदार निभा रहे प्रतीक बब्बर का कहना है कि वह इस फिल्म से अपनी मां और दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) को ट्रिब्यूट दे रहे हैं.
'इंडिया लॉकडाउन' मां को समर्पित
डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' की चर्चा हर तरफ हो रही है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद हर कोई इंडिया लॉकडाउन का इंतजार कर रहा है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रतीक बब्बर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इंडिया लॉकडाउन के लिए तैयारियों को लेकर बात खुलकर बात कही है. प्रतीक बब्बर ने कहा है कि- इस फिल्म के लिए मैंने अपनी मां स्मिता पाटिल की कई सारी फिल्में देखीं, क्योंकि उन्होंने अपने दौर ऐसे कई किरदार अदा किए थे.
इनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. साफ शब्दों में कहूं तो 'इंडिया लॉकडाउन' के जरिए मैं अपनी मां को श्रदांजलि दूंगा. ये कहते हुए प्रतीक इमोशनल भी हुए. इतना ही नहीं लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों के साथ भी मैंने काफी वक्त गुजारा है. उनके बोलचाल के ढंग और रहने के तरीके को मैंने अपने किरदार में बखूबी ढालने की कोशिश की है.
कब रिलीज होगी प्रतीक बब्बर की 'इंडिया लॉकडाउन'
कोरोना काल में लॉकडाउन के दर्द को दर्शाती प्रतीक बब्बर की 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) ओटीटी पर रिलीज होगी. अगले महीने 2 दिसंबर को मशहूर ओटीटी ऐप जी5 पर प्रतीक इंडिया लॉकडाउन की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी. मालूम हो कि फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) के रोल की काफी प्रशंसा की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'