India Lockdown Trailer: कोरोना काल में लोगों के दर्द को दर्शाती है 'इंडिया लॉकडाउन', ट्रेलर देख सहम जाएंगे आप
India Lockdown Film: कोरोना काल पर बनी फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म में कोविड की वजह से भारत में लॉकडाउन से अस्थवस्थ हुए जीवन की कहानी को दर्शाती है.
India Lockdown Trailer Out Now: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. कोविड 19 की वजह से देश में लगे लॉकडाउन पर आधारित इस फिल्म में हर वर्ग के लोगों की कहानी को दर्शाया गया है. लॉकडाउन में किस तरह के दर्द से लोग गुजरे हैं, उसका उदाहरण इंडिया लॉकडाउन का ये ट्रेलर है.
लोगों के लॉकडाउन के दर्द को दिखाएगी 'इंडिया लॉकडाउन'
'इंडिया लॉकडाउन' के ट्रेलर में ये साफ दिखाया गया है कि कोरोना काल में किस तरह से लोगों के जीवन में बड़ा फेरबदल हुआ. सामाज के हर तबके के लिए लॉकडाउन की स्थिति बड़ी भयावह रही. साल 2020 में शुरुआत के 21 दिन के लॉकडाउन को लोगों ने जैसे तैसे काट लिया था. लेकिन उसके बाद लगभग 3-4 महीने के लॉकडाउन फेस ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया था. लोग अपने शहर, अपने घर और करीबियों से मुलाकात नहीं कर पाए.
गरीब तबके के लोगों को क्या कुछ झेलना पड़ा कैसे गुजरना करना पड़ा, ये सारे मुद्दे आपको मधुर भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म में आसानी से देखने को मिल जाएगी. गुरुवार को जी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर 'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके देखने के बाद यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
कब रिलीज होगी 'इंडिया लॉकडाउन'
'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 2 दिसंबर अगले महीने मशहूर ओटीटी ऐप जी5 पर की जाएगी. 'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म में बॉलीवुड के फेमस कलाकार प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, साई ताम्हणकर, अहाना कुमार, प्रकाश बेलावेदी जैसे कलाकार मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Meenakshi Sheshadri ने सनी देओल के साथ किया था किसिंग सीन, अब एक्टर को लेकर दिया ये बड़ा बयान