Pratibha Ranta Shared Shooting Experience: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. सीरीज का हर किरदार अपने-आप में अलग था और लोगों ने अपने-अपने नजरिए से इसका रिव्यू भी दिया. ऐसे में लोगों की नजरें संजीदा शेख की बेटी का रोल निभाने वाली शमा पर रुक गई जो कि हाल ही में फिल्म 'लापता लेडीज' में पुष्पा रानी के किरदार से सुर्खियों में आई हैं.


प्रतिभा रांटा ने किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात शोहरत दिला दी है. वहीं फिल्म की रिलीज के कुछ वक्त बाद ही वे संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में शमा के रोल में नजर आईं. अब प्रतिभा ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट्स की शूटिंग एक साथ की थी.






'ये एक बहुत ही जादुई एक्सपीरियंस था'
जूम को दिए एक इंटरव्यू में प्रतिभा रांटा ने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- 'ये एक बहुत ही जादुई एक्सपीरियंस था. जब मैं हीरामंडी की शूटिंग के लिए गई तो मुझे एक अलग दुनिया महसूस हुई. हीरामंडी में एक बड़ा सेट था और दोनों किरदारों का नजरिया मेरे लिए बहुत अलग था.'






कैसे अलग था पुष्पा और शमा का किरदार?
'लापता लेडीज' में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए प्रतिभा ने कहा- 'जया (पुष्पा) थोड़ी संकोची स्वभाव की हैं. वह कोई भी कदम उठाने से पहले बहुत सोचती है. लेकिन वह देख रही है. उसकी चार आंखें हैं क्योंकि वह ऐसा ही कुछ कर रही है. जब मैं जया के किरदार के लिए तैयारी कर रही थी तो ये सभी बातें मुझे ध्यान में रहती थीं. लेकिन कहीं न कहीं दोनों में अहम बात यह थी कि आजादी पाने के लिए एक ही भावना थी कि मुझे वही करना है जो मैं चाहती हूं.'


भंसाली के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं प्रतिभा
प्रतिभा रांटा ने आगे बताया कि वे संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा- 'मुझे वाकई में संजय सर के साथ और काम करना है. अगली बार मुझे संजय सर के साथ बड़े पैमाने पर काम करना है. मैंने आलिया और दीपिका को देखा है. ओह गॉड, मुझे राम लीला बहुत पसंद है. मुझे भी डांस करना है. मैं दिल खोलकर डांस करना चाहती हूं.'


ये भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद सिसक-सिसककर रोई 'द कपिल शर्मा शो' की ये अदाकारा, बोलीं- 'मैं बहुत दर्द में थी...'