'जी करदा' का 'यार दी शादी' सॉन्ग हुआ प्राइम वीडियो पर रिलीज, शादी में थिरकने पर मजबूर कर देगा ये गाना
Jee Karda New Song: प्राइम वीडियो ने आने वाली अमेजन ओरिजनल वेबसीरीज 'जी करदा' के न्यू वेडिंग सॉन्ग 'यार दी शादी' को रिलीज कर दिया है.
!['जी करदा' का 'यार दी शादी' सॉन्ग हुआ प्राइम वीडियो पर रिलीज, शादी में थिरकने पर मजबूर कर देगा ये गाना Prime Video Release Upcoming Amazon Original Web Series Jee Karda Weding Song Yaar Di Shaadi See the Full Detail 'जी करदा' का 'यार दी शादी' सॉन्ग हुआ प्राइम वीडियो पर रिलीज, शादी में थिरकने पर मजबूर कर देगा ये गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/77309f93b498eb401ac84e56d33a00d41686382932543462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jee Karda Weding Song: प्राइम वीडियो (Prime Video) के सब्सक्राइबर हर दिन इस प्लेटफॉर्म पर न्यू रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आने वाली वेबसीरीज (Web Series) 'जी करदा (Jee Karda)' का भी दर्शक काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. इसी बीच इस अपकमिंग वेबसीरीज के न्यू सॉन्ग (New Song)'यार दी शादी (Yaar Di Shadi)' को रिलीज कर दिया है.
यार दी शादी सॉन्ग हुआ रिलीज
हाल ही में प्राइम वीडियो पर फुट ट्रैपिंग 'यार दी शादी' सॉन्ग रिलीज किया गया. इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है. इसके साथ इस सॉन्ग के बोल को आईपी सिंह ने लिखे हैं, और इस खूबसूरत गाने को रैपर मेलो डी ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है.
व्यूअर्स हो जाएंगे डांस को मजबूर
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ 'यार दी शादी' बहुत ही जबरदस्त सॉन्ग है. अपनी शानदार बीट्स और वाइब्रेंट वाइब्स के साथ मिला हुआ, 'यार दी शादी' दर्शकों को बिना रुके नाचने पर मजबूर कर देगा. इसके साथ ये गाना दोस्तों के लिए किसी दोस्त की बारात के दौरान थिरकने के लिए बेहतरीन एंथम के रूप में काम करेगा.
सीरीज के बारे में
'जी करदा' को अरुणिमा शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे अरुणिमा शर्मा, हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा को-राइट है.
इस दिन होगी रिलीज
'जी करदा' को इंडिया और 240+देशों के प्राइम मेम्बर्स 15 जून से इस रोमांस और ड्रामा से भरी हुई सीरीज का मजा ले सकते हैं. ओटीटी व्यूअर्स को इस वेबसीरीज का काफी दिनों से वेट कर रहे हैं.
'जी करदा' की स्टारकास्ट
'जी करदा (Jee Karda)' में तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia), आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सयान बनर्जी और संवेदना सुवालका अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि दर्शकों को ये वेबसीरीज (Web Series) कितनी पसंद आती है.
क्यों सालों बाद दोबारा शादी करने के लिए तैयार हुए सुंबुल तौकीर के पापा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)