Kanguva OTT Rights: साउथ के स्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से मेकर्स और ऑडियन्स दोनों को ही बहुत उम्मीदें थीं. मेकर्स को लगा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी वहीं ऑडियन्स को लगा था कि फिल्म की कहानी कुछ नई होगी. जिसे देखने में मजा आएगा. मगर दोनों ही चीजें नहीं हुईं. न ऑडियन्स को पसंद आई और न कलेक्शन अच्छा हुआ. सिनेमाघरों पर बुरे हाल के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगुवा के ओटीटी राइट्स भी बिक चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये डील कितने में हुई है.


कंगुवा में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आए हैं. बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आए हैं. जब उनका फिल्म से पहला लुक  सामने आया था तो सभी को लगा था एक बार फिर बॉबी छाने वाले हैं मगर ऐसा हो नहीं पाया. अब देखते हैं ओटीटी पर उन्हें कितना पसंद किया जाएगा.


इतने में हुई ओटीटी डील
कंगुवा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की माने तो प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ में फिल्म के राइट्स खरीदे हैं. प्राइम पर कंगुवा के रिलीज होने का अब फैंस इंतजार कर रहे हैं.


इस दिन होगी रिलीज
बता दें प्राइम वीडियो पर कंगुवा 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, इंग्लिश, स्पैनिश और फ्रेंच में रिलीज होगी.


ये है कहानी


कंगुवा की कहानी की बात करें तो इसमें दो दौर दिखाए गए हैं. रोमन लोगों को पांच द्वीपों में से एक पर कब्जा करना है. रोमन का साथ देता है बॉबी देओल. यहां उनकी टक्कर सूर्या से है. फिल्म में सूर्या का डबल रोल है. उन्होंने फ्रांसिस और कंगुवा दोनों का रोल निभाया है.


ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को कहां से शॉपिंग करना है पसंद? जानें बिग बी से जुड़ी एक-एक पर्सनल बात