Priyanka Chopra Citadel: दुनियाभर में नंबर 1 सीरीज बनी 'सिटाडेल', प्रियंका चोपड़ा के वेब शो ने बनाया ये रिकॉर्ड
Priyanka Chopra Citadel: प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' ने स्ट्रीम होते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दुनियाभर में सीरीज की लिस्ट में 'सिटाडेल' टॉप पर है.

Priyanka Chopra Citadel: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) की ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है. इस सीरीज ने स्ट्रीम होते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' दुनियाभर में मोस्टर पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है. ऑडियंस से इस सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
टॉप पर है प्रियंका की सीरीज सिटाडेल
फिल्म और टीवी ट्रैकिंग साइट FlixPatrol के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल 1125 स्कोर के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स की 'स्वीट टूथ' है, जिसे 669 स्कोर मिले हैं. तीसरे नंबर पर 623 पॉइंट के साथ The Marvelous Mrs Maisel, चौथे नंबर पर The Diplomat है, जिसे 572 पॉइंट मिले हैं. वहीं, पांचवे नंबर पर 'पावर' है, जिसे 533 स्कोर मिले हैं. मालूम हो कि ये लिस्ट अनुमानित ऑडियंस की संख्या, ट्रेंड्स और फैंस की रुचि के स्कोर के आधार पर तैयार की जाती है.
प्रियंका चोपड़ा की परफॉर्मेंस को मिल रही तारीफ
सिटाडेल वेब सीरीज 28 अप्रैल को स्ट्रीम हुई है. डेविड वेल ने इस सीरीज को क्रिएट किया है और इसके एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर रूसो ब्रदर्स हैं. 'सिटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर किया है. सीरीज में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग और उनके एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ हो रही है.
इस हिंदी फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
बतात चलें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले कई सालों से बॉलीवुड के साथ-साथ कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर रही हैं. 'सिटाडेल' के बाद अब प्रियंका चोपड़ा फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी दिखेंगी. चर्चा है कि शाहरुख खान भी इस मूवी में कैमियो करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर हैं.
.यह भी पढ़ें-'धड़क' डायरेक्टर Shashank Khaitan ने पिक बॉल चैंपियनशिप का आगाज किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

