Priyanka Chopra ने Citadel को लेकर किया खुलासा, 'मैंने खुद किए 80% स्टंट्स..'
Priyanka Chopra On Citadel: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने सीरीज के लिए 80 फीसदी स्टंट खुद किए हैं.
![Priyanka Chopra ने Citadel को लेकर किया खुलासा, 'मैंने खुद किए 80% स्टंट्स..' Priyanka Chopra reveals she did 80 percent stunts in Citadel says I have done action films in Bollywood Priyanka Chopra ने Citadel को लेकर किया खुलासा, 'मैंने खुद किए 80% स्टंट्स..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/02d6645f6272e265c77f854e7ee9b2061681833674277612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra On Citadel: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. वह बहुत जल्द रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. इसमें प्रियंका ने रिचर्ड मैडन के अपोजिट रोल प्ले किया है. सिटाडेल सिरीज में प्रियंका चोपड़ा खतरनाक एक्शन और स्टंट सीन्स करते हुए नजर आएंगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. अब प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि सीरीज में ज्यादातर स्टंट उन्होंने खुद किए हैं.
मैं एक्शन फिल्मों के बैकग्राउंड से आती हूं
DNA के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज सिटाडेल में अपने एक्शन सीन्स को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं एक्शन फिल्मों के बैकग्राउंड से आती हूं. मैंने बॉलीवुड में भी कई एक्शन फिल्में की हैं. सिटाडेल के लिए स्टंट टीम रुसो ब्रदर्स की है जो अपने काम में माहिर है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं अहंकारी नहीं हूं. मैं ऐसा कभी नहीं सोचती हूं कि मैंने इतनी सारी फिल्में की हैं, तो मुझे सब आता है या फिर पता है, लेकिन मुझे सीखना पसंद है. खासकर जब किसी के पास मुझसे ज्यादा अनुभव हो.'
मैंने खुद किए हैं 80 फीसदी स्टंट
प्रियंका ने आगे कहा, 'शो में लगभग 80 फीसदी स्टंट मैंने खुद किए हैं, क्योंकि मुझे अपनी बॉडी और अपने नॉलेज पर भरोसा था, लेकिन मैंने बहुत कुछ सीखा है और इस शो में मैंने जो एक्शन किया है, वह निश्चित रूप से बहुत अलग है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया.'
इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज सिटाडेल
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल, 2023 को स्ट्रीम होगी. इसे दुनियाभर में 40 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा फिल्म जी ले जरा में दिखेंगी, जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Whatt!!!! 'देव डी' फेम एक्ट्रेस माही गिल ने गुप-चुप कर ली है शादी, जानिए- कौन हैं एक्ट्रेस के मिस्टर हसबैंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)