Priyanka Chopra की मोस्ट अवेटेड 'सिटाडेल' कब और कहां रिलीज होगी? पहले कहानी जानिए फिर देखिए
Citadel Release Date: प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेडेट सीरीज ‘सिटाडेल’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज को लेकर फैंस काफी एक्साइट हैं.
![Priyanka Chopra की मोस्ट अवेटेड 'सिटाडेल' कब और कहां रिलीज होगी? पहले कहानी जानिए फिर देखिए Priyanka Chopra Richard Madden Citadel Release Date Story cast plot know More details here Priyanka Chopra की मोस्ट अवेटेड 'सिटाडेल' कब और कहां रिलीज होगी? पहले कहानी जानिए फिर देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/9380c907151e7f7b8c53e25a945ba2401682311178058209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Citadel Release Date: स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ का फैन्स को काफी बेसब्री से इंतजार है. शो के लीड स्टार्स प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन जमकर सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसी के साथ बता दे ंकि सीरीज अब तक प्राइम वीडियो पर बनाई गई दूसरी सबसे एक्सपेंसिव सीरीज बन गई है. शो का कथित बजट लगभग 300 मिलियन डॉलर है.
‘सिटाडेल’ कब होगी रिलीज
‘सिटाडेल’ के पहले दो एपिसोड का प्रीमियर 28 अप्रैल 2023 को होगा. फिनाले 26 मई को शेड्यूल किया गया है और नए एपिसोड प्रीमियर के बाद वीकली जारी किए जाएंगे. बता दें कि स्पाई सीरीज़ के पहले सीज़न में 6 एपिसोड शामिल होंगे.
‘सिटाडेल’ स्टार कास्ट
प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन ने ‘सिटाडेल’ में नादिया सिंह और मेसन केन का रोल प्ले किया है. प्रियंका एबीसी के हिट शो क्वांटिको में लीड रोल निभा चुकी हैं. रिचर्ड मैडेन को मार्वल के एटरनल्स में इकारिस के रोल के लिए फेमस हैं. प्रियंका और रिचर्ड के अलावा सिटाडेल में स्टेनली टुकी शो में बर्नार्ड ऑरलिक की भूमिका में दिखाई देंगे. बाकी स्टार्स में डाहलिया आर्चर के रूप में लेस्ली मैनविल, कार्टर स्पेंस के रूप में ओसी इखाइल, हेंड्रिक्स कॉनरॉय के रूप में काओलिन स्प्रिंगल, एब्बी कॉनरॉय के रूप में एशले कमिंग्स, और एंडर्स सिल्जे के रूप में रोलैंड मोलर नजर आएंगे.
View this post on Instagram
‘सिटाडेल’ का प्लॉट क्या है?
‘सिटाडेल’ की डिटेल्स में लिखा गया है, “आठ साल पहले एक इंडिपेंडेंट ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल को एक नए सिंडिकेट मोनिकोर द्वारा नष्ट कर दिया गया था. अपनी यादों को मिटाने के साथ एलीट एजेंट मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा जोनास) मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग जाते हैं. आठ साल बाद मेसन के पूर्व सहयोगी बर्नार्ड ऑरलिक (स्टेनली टुकी) मटियोर को एक नया वर्ल्ड इस्टेब्लिश करने से रोकने के लिए उसकी मदद मांगते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)