सस्पेंस ऐसा कि पलक नहीं झपका पाएंगे, जानिए OTT पर कहां देख सकते हैं बेस्ट Psychological Thrillers फिल्में
Psychological Thriller Films on OTT: अगर आप साइकोलॉजिकल थ्रिलर के शौकीन हैं, तो आज हम आपको ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Psychological Thriller Films On OTT: अगर आप साइकोलॉजिकल थ्रिलर के शौकीन हैं, तो आज हम आपको ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस लिस्ट में कुछ हॉलीवुड फिल्मों के नाम भी शामिल हैं, जिनको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से देख सकते हैं.
दीवानगी
इस मूवी अजय देवगन ने नेगिटिव रोल निभाया था. अनीस बाज्मी के निर्देशन बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में अक्षय खन्ना और उर्मिला मातोंडकर की एक्टिंग जमकर तारीफ हुई. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देखा जा सकता है.
गुप्त: द हिडेन ट्रुथ
बॉबी देओल, मनीषा कोइराला और काजोल की फिल्म गुप्त: द हिडेन ट्रुथ काफी चर्चा में रही. ये साल 1997 की हिट फिल्मों में से एक है. किसी के लिए प्यार कैसे जुनून बन जाता है, ये चीज इस मूवी में बखूबी दिखाया गया है. ये फिल्म जी5 पर उपलब्ध है.
सेवेन
सीरियल किलर पर बेस्ड फिल्म सेवेन में एक्टर ब्रैड पिट ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इसके अलावा मॉर्गन फ्रीमैन ने भी दमदार भूमिका निभाई थी. अगर साइको-थ्रिलर फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो इस मूवी को यूट्यूब, गूगल प्ले मूवीज एंड टीवी में देख सकते हैं.
चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट
आर बालकी के डायरेक्शन में बनी 'चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' एक बेहतरीन साइको थ्रिलर मूवी है. इसमे सनी देओल और दुलकर सलमान ने काम किया है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं. 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में मिस्ट्री, सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा का जमकर तड़का लगाया गया है.
मर्डर 2
इमरान हाशमी की 'मर्डर 2' साल 2011 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हैं, जिसमें इमरान एक किलर का पता लगाते हैं, जो लड़कियों को बेरहमी से मारा करता है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
गोन गर्ल
Ben Affleck और Rosamund Pike स्टारर 'गोन गर्ल' की कहानी एक राइटर की पत्नी के गायब होने पर आधारित है. ये फिल्म एक बेहतर चॉइस हो सकती है. इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
तलाश: द आंसर लाइस विदिन
आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म तलाश ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इसमें आमिर पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिखे, जो एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस को सॉल्व करने में जुटे हुए हैं. रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रिल है. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
द गर्ल ऑन द ट्रेन
साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन में Emily Blunt, Rebecca Ferguson, Haley Bennett, Justin Theroux और Luke Evans जैसे सितारों ने काम किया है. ये मूवी ब्रिटिश ऑथर पॉला हॉकिन्स की नॉवेल पर आधारित है. सोनी लिव पर इस मूवी का लुत्फ उठाया जा सकता है.
कार्तिक कॉलिंग कार्तिक
फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण की फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक की कहानी एक इंट्रोवर्ट लड़के पर आधारित है, जो हर दिन अपने जीवन में कई तरह की असफलताओं का सामना करता है, लेकिन एक कॉल से उसकी जिंदगी बदल जाती है. ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉम नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.