Pushpa 2 OTT Release: 'पुष्पा 2’ के एक्शन सीक्वेंस ने उड़ाए इंटरनेशनल ऑडियंस के होश, बोले- 'इसने तो मार्वल्स को भी छोड़ दिया पीछे'
Pushpa 2 OTT Release: ‘पुष्पा 2’ ने ओटीटी पर भी रिलीज होने के बाद धमाका कर दिया है. इस फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासतौर पर एक एक्शन सीन की खूब तारीफ हो रही है.

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर गर्दा उड़ा रही है. यह फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू के बाद से ही ट्रेंड में है और फैंस फिल्म को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस एक्शन थ्रिलर को ओटीटी पर रिलीज के बाद ग्लोबल ऑडियंस से भी खूब तारीफ मिल रही है. वहीं फिल्म के एक खास एक्शन सीक्वेंस को देखकर तो इंटरनेशनल ऑडियंस के होश उड़ गए हैं.
'पुष्पा 2' के इस एक्शन सीक्वेंस को देख ग्लोबल ऑडियंस के उड़े होश
पुष्पा 2 ने ओटीटी पर रिलीज होते ही धाक जमा ली है. इंटरनेशनल ऑडियंस भी इस फिल्म की दीवानी हो गई है. फिलहाल पुष्पा 2 सात देशों में टॉप पोजिशन पर है. वहीं फिल्म के जिस एक्शन सीक्वेंस को देख इंटरनेशनल ऑडियंस हैरान रह गई है उसमें पुष्पाराज अकेले ही अपनी भतीजी को गुंडों से बचाते हुए नजर आता है. इस सीक्वेंस में पुष्पा के हाथ और पैर बंधे होने के बावजूद, वह केवल अपने मुंह का इस्तेमाल करके बदमाशों को बेरहमी से रपा कपा काटका हुआ नजर आता है. सुकुमार के निर्देशन में जिस तरह से इस सीनको अंजाम दिया गया है उसे देखकर विदेशी दर्शक भी दंग रह गए हैं.
Action scene from an Indian movie pic.twitter.com/k9lhfXDIdp
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 3, 2025
इंटरनेशनल ऑडियंस कर रही पुष्पा 2 के एक्शन सीन की तारीफ
वहीं पुष्पा 2 के इस एक्शन सीक्वेंस को लेकर इंटरनेशनल ऑडियंस खूब कमेंट कर रही है. यूएस के मिसौरी के पूर्व मेयर जोएल स्टोनर ने पुष्पा 2 के इस सीन की तारीफ करते हुए लिखा, “ मॉर्डन यूएस मूवीज से कहीं बेहतर सीन.” एक सोशल मीडिया यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बॉलीवुड में ढेर सारी प्रतिभा है. इस क्रिएटिव एनर्जी से हॉलीवुड को फायदा होगा. फिल्में अक्सर हास्यास्पद लगती हैं, लेकिन प्रोडक्शन वैल्यू और कहानी कहने का तरीका अक्सर नया होता है." कई और यूजर्स ने भी पुष्पा 2 के एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की है.
Better than some of the modern US movies.
— Joel Stoner ✝️ (@MayorJoelStoner) February 3, 2025
Indian live actions are just Anime via CG and practical effects.
— Doctah GIF (@Doctah_Gish) February 3, 2025
Marvel has been lacking this creativity. They have the budget.
— Adam Francisco (@adamfrancisco_) February 3, 2025
There is a ton of talent in Bollywood. Hollywood would benefit from this creative energy. The movies often look ridiculous, but the production value and story telling is often innovative.
— Department of Government Efficiency - TEMU Edition (@DeptOfGovtEffic) February 3, 2025
पुष्पा 2: द रूल नेटफ्लिक्स पर मचा रही धमाल
पुष्पा 2: द रूल को नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म का कन्नड़-डब वर्जन भी जल्द ही अवेलेबल होगा. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनसूया, फहद फासिल और कई अन्य लोग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, फ्रैंचाइज़ी अब अपनी तीसरी किस्त, पुष्पा 3: द रैम्पेज के लिए तैयारी कर रही है, जिसमें विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हो सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

