Rashmika Mandanna Movies: 'मिशन मजनू' से पहले 'श्रीवल्ली' की OTT पर देख लें ये धमाकेदार फिल्में, नेशनल क्रश के दोबारा हो जाएंगे फैन
Rashmika Mandanna: टॉलीवुड में अपनी एक अलग धाक रखने वाली रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा' से लेकर 'गुडबॉय' तक इन फिल्मों का भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मजा ले सकते हैं.
![Rashmika Mandanna Movies: 'मिशन मजनू' से पहले 'श्रीवल्ली' की OTT पर देख लें ये धमाकेदार फिल्में, नेशनल क्रश के दोबारा हो जाएंगे फैन Pushpa Fame Rashmika Mandanna Pushpa to Goodbye and Others Top Movies on OTT Platform Rashmika Mandanna Movies: 'मिशन मजनू' से पहले 'श्रीवल्ली' की OTT पर देख लें ये धमाकेदार फिल्में, नेशनल क्रश के दोबारा हो जाएंगे फैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/98c6b953e6d8fb05f9766285cca845081674068073759462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashmika Mandanna Movies On OTT: अपने हुस्न और जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली फिल्म 'मिशन मजनू (Mission Majnu)' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस (Actress) के फैंस को उनकी आने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि उनके फैंस 'मिशन मजनू' से पहले एक्ट्रेस की 'पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise)' से लेकर 'गुडबॉय (Goodbye)' तक इन भौकाली फिल्मों (Films) का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उठा सकते हैं.
'पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise)'
'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के साथ काम करके रश्मिका मंदाना ने धमाल करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी. इस फिल्म में उनके श्रीवल्ली के रोल को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. फिल्म में उनके भोलेपन ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया. एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'अदावल्लु मीकू जौहरलू (Aadavallu Meeku Johaarlu)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर रिलीज हुई इस फिल्म में भी रश्मिका मंदाना ने तहलका मचाकर रख दिया था. फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग ने काफी तारीफें बटोरी.
'सीता रामम (Sita Ramam)'
5 अगस्त 2022 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म में दादा की ख्वाहिश को पूरी करने की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का दिल जीत लिया. रश्मिका मंदाना के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मजा ले सकते हैं.
'गुडबॉय (Goodbye)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करके अपने फैंस का दिल खुश कर दिया. फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से एक्ट्रेस (Actress) ने दर्शकों (Viewers) का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया.
ये भी पढ़ें: 'छतरीवाली' से पहले Rakul Preet Singh की इन धांसू फिल्मों का ले सकते हैं मजा, देखें इन OTT Platform पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)