Kartik Aaryan Movies On OTT: 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' में अपने शानदार काम से दर्शकों (Viewers) का दिल लूटने वाले कार्तिक आर्यन ने इस बात को साफ कर दिया है कि वही 'भूल भुलैया 3 ((Bhool Bhulaiyaa 3)' में भी जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. आज के टाइम में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को काफी बेहतरीन एक्टर (Actor) माना जाता है. बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कार्तिक आर्यन को उनकी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल 'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)' से लेकर 'भूल भुलैया 2' तक इन मूवीज (Movies) को देखकर अलग कर देना चाहिए.


'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)'


इस मूवी से कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में कामयाबी के साथ कदम रखा था. फिल्म के साथ कार्तिक के काम को भी काफी पसंद किया गया. व्यूअर्स इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Who)'


इस मूवी में कार्तिक आर्यन ने भूमी पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ रोमांस का तड़का लगाकर अपने फैंस को एंटरटेनमेंट की डबल डोज दी थी. कार्तिक की कॉमेडी को फैंस ने खूब पसंद किया. कार्तिक आर्यन के तमाम फैंस इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2)'


जियो सिनेमा पर मौजूद इस फिल्म को इसके फर्स्ट पार्ट के हिट होने के बाद बनाया गया था. कार्तिक की इस मूवी को दर्शकों का मिला जुला रेस्पांस हासिल किया.


'लुका छुपी (Luka Chuppi)'


साल 2019 में आई इस मूवी में कार्तिक आर्यन ने रिपोर्टर का रोल निभाया था. फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग को पसंद किया गया. इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.


'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)'


नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अवेलेबल इस हॉरर कॉमेडी (Horror Comedy) फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने दर्शकों को जी भर के एंटरटेन किया. ये फिल्म साल 2022 की काफी बड़ी हिट साबित हुई. अब इसके तीसरे पार्ट में भी बहुत जल्द कार्तिक आर्यन जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.


400 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की इस सुपरहिट फिल्म को करने से SRK ने किया था इनकार, OTT पर मौजूद है फिल्म