'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'भूल भुलैया 2' तक... OTT पर ये रहीं Shehzada फेम Kartik Aaryan की बेस्ट मूवीज
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की मूवीज को पसंद करने वाले उनके तमाम फैंस एक्टर की 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'भूल भुलैया 2' तक इन बेहतरीन मूवीज को ओटीटी पर देख एंजाय कर सकते हैं.
Kartik Aaryan Movies On OTT: कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज 'शहजादा (Shehzada)' फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कार्तिक के फैंस उनकी इस मूवी का काफी दिनों से वेट कर रहे थे. एक्टर (Actor) के फैंस के बीच उनकी मूवीज का एक अलग ही क्रेज नजर आता है. हालांकि बहुत से फैंस घर बैठकर ही मूवीज का मजा लेना चाहते है तो कार्तिक के उन चाहने वालों को घर में सुकून के साथ बैठकर इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)' से लेकर 'भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' तक इन धमाकेदार मूवीज (Movies) का मजा उठा सकते हैं.
'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)'
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल साल 2011 में आई ये फिल्म कार्तिक आर्यन की डेब्यू मूवी थी. फिल्म में कार्तिक के काम की खूब वाहवाही हुई. इसके साथ मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
'सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety)'
इस रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन के जबरदस्त काम ने तहलका मचाकर रख दिया था. कार्तिक आर्यन के तमाम चाहने वाले उनकी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को प्राइम वीडियो पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.
'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)'
मुदस्सिर अजीज के द्वारा डायरेक्ट इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी में कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस का शानदार तड़का लगाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. मूवी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. व्यूवर्स इस शानदार फिल्म का लुत्फ प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'फ्रेडी (Freddy)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस थ्रिलर मूवी ने धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन के काम को बहुत सराहा गया था. व्यूवर्स इस मूवी को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
'भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)'
इस फिल्म में एक्टर (Actor) ने हॉरर के साथ कॉमेडी का भी मजा दिया. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सुपरहिट रही. व्यूवर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
थिएटर में नहीं देखना चाहते 'शहज़ादा' तो कोई बात नहीं, ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर देखें ओरिजिनल फिल्म