'प्यासा' से लेकर 'काजग के फूल' तक...OTT प्लेटफॉर्म पर ये रही Guru Dutt की टॉप फिल्में
Guru Dutt: अपने क्लासिकल डायरेक्शन से पहचान बनाने वाले गुरु दत्त की 'प्यासा' से लेकर 'कागज के फूल' तक इन जबरदस्त फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
Guru Dutt Movies On OTT: 'प्यासा (Pyaasa)' से लेकर 'कागज के फूल (Kaagaz Ke Phool)' तक एक से बढ़कर एक क्लासिकल फिल्मों को बनाने वाले गुरु दत्त (Guru Dutt) का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में बहुत ही रेस्पेक्ट के साथ लिया जाता है. गुरु दत्त की मूवीज को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स डायरेक्टर (Director) की शानदार फिल्मों (Movies) को इन प्लेटफॉर्म पर देख कर एंटरटेनमेंट (Entertainment) की डोज ले सकते हैं.
'प्यासा (Pyaasa)'
इस शानदार फिल्म में गुरु दत्त ने एक शायर की स्टोरी को बहुत ही रिएलिटी के साथ दिखाया है कि उसकी जिन्दा रहते कोई कद्र नहीं होती लेकिन जब लोगों को लगता है कि वो मर चुका होता है तो उसे ही महान बना दिया जाता है. व्यूअर्स इस मूवी को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
'साहेब बीवी और गुलाम (Sahib Bibi Aur Ghulam)'
यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल ये फिल्म गुरु दत्त की मूवीज को पसंद करने वालों के लिए बहुत ही बेहतरीन आप्शन है. इस मूवी में एक हस्बेंड से परेशान वाइफ की स्टोरी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया है. हालांकि गुरु दत्त इस मूवी के डायरेक्टर नहीं थे.
'मिस्टर एंड मिर्सेज 55 (Mr. & Mrs. '55)'
आईएमडीबी से 7.1 की रेटिंग लेने वाली ये मूवी गुरु दत्त की फिल्में पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस फिल्म को उनके फैंस यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'बाजी (Baazi)'
जियो सिनेमा पर मौजूद इस फिल्म में गुरु दत्त ने एक भाई की मजबूरी को बहुत अच्छी तरह से दिखाया है कि किस तरह से कैसे एक भाई को अपनी बहन के लिए इलाज के लिए किन हालात स गुजरना पड़ता है.
'कागज के फूल (Kaagaz Ke Phool)'
इस फिल्म में गुरु दत्त (Guru Dutt) ने एक ऐसे डायरेक्टर की स्टोरी को दिखाया है जो एक अनाथ लड़की को स्टार बना देता है और उसके काफी करीब आ जाता है. हालांकि ये बात डायरेक्टर के घरवालों को पसंद नहीं आती है. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर देख सकते हैं.
'अर्द्ध सत्य' से 'तमस' तक...OTT पर ये रहीं Govind Nihalani की टॉप मूवीज, फौरन लें देख