जब राजकुमार के थप्पड़ से इस विलेन के मुंह से निकला 'बड़े हैं आप थप्पड़ मार भी सकते हैं', ओटीटी पर देखें वो फिल्म
Raaj Kumar: फिल्म इंडस्ट्री में अपने रौबदार अंदाज के लिए मशहूर राजकुमार ने ओटीटी पर अवेलेबल इस मूवी में फिल्मी दुनिया के सबसे खतरनाक विलेन को भी थप्पड़ मारने से परहेज नहीं किया था.
![जब राजकुमार के थप्पड़ से इस विलेन के मुंह से निकला 'बड़े हैं आप थप्पड़ मार भी सकते हैं', ओटीटी पर देखें वो फिल्म Raaj Kumar Slap the Bollywood Great Villain Amrish Puri In Saudagar Watch on OTT Platform Zee 5 जब राजकुमार के थप्पड़ से इस विलेन के मुंह से निकला 'बड़े हैं आप थप्पड़ मार भी सकते हैं', ओटीटी पर देखें वो फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/c7aade7cf8c466b99d9f8cfe0b7c21811676024903252462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raaj Kumar Slap The Amrish Puri: बॉलीवुड (Bollywood) में राजकुमार एक ऐसे एक्टर रह चुके हैं जिनका नाम आज भी बहुत ऑनर के साथ लिया जाता है. अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त रोल करने वाले राजकुमार (Raaj Kumar) को उनके डैशिंग अंदाज क लिए भी जाना जाता है. राज कुमार अपने डायलॉग्स और अंदाज से अक्सर दूसरे एक्टर पर भारी पड़ते थे. ऐसे ही एक बार अपनी एक बहुत ही शानदार फिल्म में राजकुमार ने बेहद काबिल एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) को थप्पड़ रसीद दिया था, हालांकि वो इस रोल की मांग थी. राजकुमार और अमरीश पुरी की उस फिल्म का मजा आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ले सकते हैं.
इस फिल्म में जड़ा था थप्पड़
राजकुमार ने साल 1991 में आई सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'सौदागर' में काम किया था. इस फिल्म में राजकुमार ने 'ठाकुर राजेश्वर सिंह' का रोल निभाया और अमरीश पुरी ने राजकुमार के बच्चों के 'चुनिया मामा' का रोल किया. फिल्म के एक सीन में जब अमरीश पुरी अपने बेटे की शादी राजकुमार की पोती से करने के लिए कहते हैं तो राजकुमार पलक झपकते ही उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद देते हैं. थप्पड़ खाने के बाद 'चुनिया माम' अपने जीजी जी से बस यही कह पाते हैं कि 'बड़े हैं, आप थप्पड़ मार भी सकते हैं.' अमरीश पुरी की इस बात के जवाब में 'ठाकुर राजेश्वर सिंह' यानी राजकुमार हां में अपने गर्दन हिला देते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर लें फिल्म का मजा
राजकुमार की इस शानदार फिल्म का मजा उनके फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर ले सकते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
'सौदागर (Saudagar)' में राजकुमार (Raaj Kumar) और अमरीश पुरी (Amrish Puri) के अलावा ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar), अनुपम खेर और मनीशा कोइराला जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था.
'शिवाजी द बॉस' से लेकर 'रोबोट' तक Rajinikanth की ये मूवीज OTT पर देंगी एटंरटेनमेंट की फुल डोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)