जब Raaj Kumar ने देशभक्त बन देशद्रोहियों के उड़ा दिए थे छक्के, OTT पर मौजूद है ये फिल्म
Raaj Kumar Patriotic Movie: अगर आप भी 26 जनवरी से पहले पैट्रियाटिक मूवी का मजा लेना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल राजकुमार की ये फिल्म एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.
![जब Raaj Kumar ने देशभक्त बन देशद्रोहियों के उड़ा दिए थे छक्के, OTT पर मौजूद है ये फिल्म Raaj Kumar Starer Patriotic Movie Tirangaa Available on OTT Platform Amazon Prime Video जब Raaj Kumar ने देशभक्त बन देशद्रोहियों के उड़ा दिए थे छक्के, OTT पर मौजूद है ये फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/2cf4d9699265663ed18445b19a424b311674666035785462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Kumar Patriotic Movie On OTT: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में राजकुमार (Raaj Kumar) अपनी जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे. राजकुमार को चाहने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर (Career) में कई तरह के रोल किए. इन्हीं में से उनका 'बिर्गेडियर सूर्यदेव सिंह' किरदार आज भी बहुत चॉव के साथ देखा जाता है. इस रोल में उन्होंने देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे. अगर आपने भी अभी तक राजकुमार के इस भौकाली रोल का मजा नहीं लिया है तो फिर पहली ही फुर्सत में एक्टर (Actor) के इस किरदार का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ले सकते हैं.
इस फिल्म में किया था ये रोल
राजकुमार ने 'बिर्गेडियर सूर्यदेव सिंह' का किरदार साल 1993 में आई तिरंगा में किया था. इस फिल्म में उन्होंने देश के दुश्मन बने 'प्रलयनाथ गैंडास्वामी' बने दीपक शिर्के की हालत खराब कर दी थी. फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इसके साथ 'तिरंगा' की भी काफी तारीफें हुई थी. इस शानदार फिल्म को लोग आज भी बहुत चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं.
मशहूर हुए थे फिल्म के डायलॉग
'तिरंगा' के कुछ डायलॉग काफी मशहूर हुए थे जैसे जब राजकुमार 'प्रलयनाथ गैंडास्वामी' से कहते हैं कि 'गैंडास्वामी ये टाइम बम का खेल हम तबसे खेल रहे हैं जबसे तुम्हारे बाप दादा अपने बालों में खिजाब लगाया करते थे.' इसके साथ फिल्म के आखिरी सीन में बोला गया संवाद 'गैंडास्वामी इन मिसाइलों में बस धुआं ही धुआं बचा है, फ्यूज कंडक्टर गैंडास्वामी फ्यूज कंडक्टर.'
इस प्लेटफॉर्म पर ले मजा
राजकुमार (Raaj Kumar) के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं. इस फिल्म में राजकुमार के साथ नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने भी अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया था.
ये भी पढ़े: तब्बू के अलावा Priyanka Chopra भी पुलिस ऑफिसर बन मचा चुकी हैं तहलका, देखें इस प्लेटफॉर्म पर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)