Raayan  OTT Release: साउथ सेंसेशन धनुष की 50वीं फिल्म 'रायन' काफी उम्मीदों के साथ 26 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्प़न्स मिला और कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर ली. वहीं अब गुड न्यूज ये है कि जो लोग धनुष की इस एक्शन ड्रामा को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं वे अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं. चलिए जानते हैं 'रायन' ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.


'रायन' को ओटीटी पर कब और कहां देखें?
धनुष-स्टारर एक्शन ड्रामा 'रायन' के ओटीटी रिलीज का इंतजार अब खत्म हो गया है. ये फिल्म 23 अगस्त यानी आज से ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. प्लेटफॉर्म ने रायन का पोस्टर शेयर कर फिल्म के स्ट्रीमिंग की जानकारी दी है. कैप्शन में लिखा गया है, “ रायन में आर का मतलब बदला है और इसे कोल्ड सर्व करना बेस्ट है.” 'रायन' को प्राइम पर अभी देखें.”


बता दें कि 'रायन' प्लेटफॉर्म पर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में डब के साथ एंजॉय की जा सकती है.


 






'रायन' स्टार कास्ट
सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा प्रोड्यूस, ‘रायन’ में धुनष के अलावा सेल्वा राघवन, सरवनन, एसजे सूर्या, सुदीप किशन, दुशारा विजयन, प्रकाश राज, कालिदास जयराम और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म चार भाई-बहनों की कहानी है जो अपने गांव से भाग जाते हैं और शहर में शरण पाते हैं.


'रायन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक‘रायन’ ने अपने तीसरे हफ्ते में 152 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर 79 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वर्तमान में यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है. धनुष अब जल्द ही रोम-कॉम ड्रामा निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबम का निर्देशन करेंगे.  अनिखा सुरेंद्रन, मैथ्यू थॉमस, प्रिया प्रकाश वरियर स्टारर ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: कैसे शुरू हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी? 22 साल बड़े एक्टर पर दिल हार गई थीं एक्ट्रेस