'राज' से लेकर 'वीराना' तक... हॉरर फिल्मों के हैं शौकीन तो ओटीटी पर इन मूवीज का उठाएं लुत्फ
Horror Movies On OTT Platform: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो 'विराना' से लेकर 'राज' तक इन मूवीज को मिस करने की गलती न करें.
Bollywood Horror Movies On OTT: ओटीटी (OTT) पर बहुत से ऐसे व्यूअर्स होते हैं जो हॉरर फिल्मों से एंटरटेनमेंट (Entertainmet) की डोज लेना पसंद करते हैं. इस तरह के तमाम दर्शकों (Viewers) को ओटीटी पर हॉरर मूवीज को देखना ही भाता है. अगर आप भी डरावनी फिल्मों (Horror Movies) के शौकीन हैं तो पहली फुर्सत में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'वीराना (Veerana)' से लेकर 'राज (Raaz)' तक इन हॉरर मूवीज को देखकर खुद को एंटरटेन कर सकते हैं.
'वीराना (Veerana)'
साल 1988 में आई इस फिल्म ने दर्शकों को बहुत ही सही तरीके से डराने की कोशिश की. हॉरर मूवीज के लवर्स इस फिल्म को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. डरावनी फिल्मों के शौकीन इस मूवी को बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'काल (Kaal)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस मूवी में अजय देवगन ने घोस्ट का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म में शेरों की आड़ में भूत का कहर दिखाया गया है.
'लक्ष्मी (Laxmii)'
हॉरर फिल्मों के शौकीन के लिए अक्षय कुमार की ये मूवी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने अपने ही अंदाज में दर्शकों को जमकर डराकर रख दिया था. ओटीटी व्यूअर्स इस हॉरर फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'शापित (Shaapit)'
आदित्य चोपड़ा स्टारर इस हॉरर फिल्म में प्यार और नफरत की ताकत को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाने की कोशिश की गई है. मूवी ने दर्शकों को डराने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. इस मूवी को हॉरर फिल्मों के लवर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'राज (Raaz)'
विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी ने भी अपने ही अंदाज से व्यूअर्स को डराने की कोशिश की थी. मूवी को दर्शकों (Viewers) ने काफी पसंद किया था. इस हॉरर फिल्म को दर्शक यूट्यूब (YouTube) पर देख कर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.