John Abraham Negative Role Movies On OTT: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार जॉन अब्राहम अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं. बतौर हीरो के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) निगेटिव रोल प्ले करने से कतई परहेज नहीं करते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' (Pathaan) में भी जॉन अब्राहम ने खलनायक का किरदार अदाकर वाहवाही लूटी है. लेकिन इससे पहले भी कई फिल्में ऐसी रही हैं, जिनमें जॉन अब्राहम ने विलेन कर जलवा बिखेरा है. आइए जानते हैं जॉन की इन निगेटिव रोल वाली फिल्मों को आप ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
धूम (Dhoom)
जॉन अब्राहम के फिल्मी करियर की सबसे शानदार फिल्म 'धूम' है. इस फिल्म के जरिए ही जॉन अब्राहम को हिंदी सिनेमा में खास पहचान मिली थी. फिल्म 'धूम' में जॉन ने एक शातिर बाइक चोर का किरदार अदा किया, जो पलक झपकते ही पुलिस को चकमा दे देता है. इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करने पर जॉन अब्राहम की काफी सराहना हुई. जॉन की इस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रेस 2 (Race 2)
रेस फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'रेस 2' जॉन अब्राहम के खलनायक के रोल के लिए काफी जानी जाती है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने बिजनेस टाइकून अरमान मलिक का निगेटिव रोल प्ले किया है. जॉन अब्राहम की ये सुपरहिट फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
जिंदा (Zinda)
जॉन अब्राहम और संजय दत्त की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'जिंदा' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म 'जिंदा' में विलेन का रोल प्ले करने के लिए जॉन अब्राहम को बेस्ट विलेन कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. आप इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ले सकते हैं.
मदहोशी (Madhoshi)
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म 'मदहोशी' में जॉन अब्राहम ने निगेटिव रोल अदा कर फैंस का दिल जीत लिया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns)
बीते साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. इस फिल्म में खलनायक का किरदार अदा कर जॉन अब्राहम ये साबित कर दिया कि वह बड़े पर्दे पर हर रोल को प्ले करने के काबिल हैं. जॉन अब्राहम की 'एक विलेन रिटर्न्स' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें- 11 साल सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुए ये डायरेक्टर, आज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है नाम