'आजकल सब प्लास्टिक सर्जरी करवा रहे हैं, बड़े होंठ और..' आखिर किस पर निशाना साध रही हैं राधिका आप्टे?
Radhika Apte: बॉलीवुड की बहुत ही शानदार अदाकारा मानी जाने वाली राधिका आप्टे ने नई जनरेशन के प्लास्टिक सर्जरी को लेकर अपनी राय दी है.
Radhika Apte Talks About Plastic Surgery: राधिका आप्टे ने हाल ही में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज हुई 'मिसेज अंडरकवर (Mrs Undercover)' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. 'मिसेज अंडरकवर' फेम राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने नई जनरेशन के प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करवाने को लेकर अपनी राय दी है. प्लास्टिक सर्जरी को लेकर एक्ट्रेस (Actress) ने कई बातें बताई हैं.
प्लास्टिक सर्जरी पर राधिका आप्टे की राय
राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में नई जनरेशन के प्लास्टिक सर्जरी को लेकर अपनी राय दी है. इंटरव्यू में पूजा राय ने राधिका आप्टे प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सवाल किया गया. अपने जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, 'हर कोई आजकल एक जैसा दिख रहा है सच में. ये लोग AI जैसे लगते हैं. बड़े होंठ और चिक बोन्स. लेकिन हमारे इंस्टाग्राम फिल्टर्स भी यही सब काम कर रहे हैं. मुझे नहीं पता, AI क्या है, मैं AI कहता रहती हूं, लेकिन मेरा मतलब है कि कुछ शार्प फीचर और प्लास्टिक जैसे दिखते हैं.'
हिट होने के लिए
राधिका आप्टे ने इसके आगे कहा कि, 'मैं बस हर हाल में खुश रहना चाहती हूं. हालांकि करियर की फिक्र होती है कि आप कैसे दिखते हैं? ये बस एक मिथ है, जिसमें ऐसा लगता है कि इसे कराने के बाद मैं सफल हो जाऊंगा. यही वजह है कि मैं खुद को हमेशा इससे दूर रखकर खुद को सेफ रखती हूं.'
एक्ट्रेस ने जताया दुख
इसके साथ राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने उन लोगों पर अफसोस जताया जो फिल्मों (Movies) से इन्सपायर होकर प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) का सहारा लेते हैं. एक्ट्रेस (Actress) के हिसाब से दर्शकों (Viewers) को प्लास्टिक सर्जरी को बहुत सीरीयसली लेना चाहिए.
Jubilee से लेकर Beef तक, टॉप ट्रेंडिंग में रहे ये सीरीज और फिल्में, इन ओटीटी पर उठा सकते हैं लुत्फ