Radhika Apte ने फीस को लेकर मारी OTT पर बाजी, सुष्मिता सेन के साथ इन अदाकाराओं को दी शिकस्त
Actress Fees On OTT: राधिका आप्टे से सुष्मिता सेन तक ओटीटी पर जलवा दिखा चुकी ये अदाकाराएं अपने काम के लिए इतनी फीस चार्ज करती है.
![Radhika Apte ने फीस को लेकर मारी OTT पर बाजी, सुष्मिता सेन के साथ इन अदाकाराओं को दी शिकस्त Radhika Apte to Sushmita and Others Top OTT Actress Fees Watch Highest OTT paid Actress List Radhika Apte ने फीस को लेकर मारी OTT पर बाजी, सुष्मिता सेन के साथ इन अदाकाराओं को दी शिकस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/6ccc4da8af0444a87759ecae6e153eba1672500606279462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Actresses Fees On OTT: आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का क्रेज बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा है. ओटीटी पर अब फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की दिग्गज अदाकाराएं (Actresses) भी जलवा दिखाने में कोई कमी नहीं रख रही हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बदौलत बहुत सी एक्ट्रेसेस को एक नई उड़ान भरने का पूरा मौका मिला और इस शानदार उड़ान के लिए दिग्गज अभिनेत्रियों ने अपनी मनचाही फीस (Fees) ली है.
राधिका आप्टे (Radhika Apte)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली राधिका आप्टे की बहुत ही जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. राधिका आप्टे ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'सेक्रेड गेम्स' में की गई अपने बेहतरीन अभिनय से फैंस का दिल मंत्रमुग्ध कर दिया. एक्ट्रेस ने इस सीरीज के लिए पूरे 4 करोड़ रुपए फीस ली थी.
प्रियामणि (Priyamani)
'द फैमिली मैन' से ओटीटी पर एंट्री करने वाली साउथ की प्रियामणि का नाम भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दिगग्ज अदाकाराओं में शामिल है. एक्ट्रेस ने अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए शो के हर एपिसोड के लिए पूरे 10 लाख रुपए वसूले.
गौहर खान (Gauahar Khan)
अपनी कातिलान अदाओं से फैंस को घायल करने वाली गौहर खान ने अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए पॉलिटिकल ड्रामे 'तांडव' में काम कर फैंस का दिल खुश कर दिया. गौहर खान ने इसके हर एपिसोड के लिए पूरे 3 लाख रुपए की कीमत ली.
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही धाक रखने वाली सामंथा रुथ प्रभु ओटीटी के भी कई शोज में अपनी एक्टिंग का भौकाल दिखा चुकी है. एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए आठ लाख रुपए की फीस चार्ज करती हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
काफी टाइम से फिल्मी पर्दे से दूर हो चुकी बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप की अभिनेत्रियों (Actresses) में शामिल सुष्मिता सेन को ओटीटी (OTT) पर रिलीज हुई 'आर्या (Aarya)' से एक नई पहचान मिली. इस सीरीज में सुष्मिता सेन ने अपने काम से दर्शकों की काफी तारीफें बटोरी. आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने इस सीरीज के लिए 2 करोड़ रुपए लिए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)