World Cancer Day: 'काका' ने इस फिल्म में किया था 'कैंसर पेशेंट' का रोल, इस OTT प्लेटफॉर्म पर लें मूवी का मजा
Rajesh Khanna Play The Cancer Patient Roll: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद अपनी इस क्लॉसिकल फिल्म में 'कैंसर पेशेंट' का किरदार कर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
Rajesh Khanna As Cancer Patient In A Movie On OTT: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के पहले सुपरस्टार (Superstar) राजेश खन्ना का नाम बहुत ही इज्जत के साथ लिया जाता है. एक्टर (Actor) ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्में देने के साथ हर तरह के रोल निभाए हैं. इसी के साथ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने ओटीटी अपनी एक बहुत ही शानदार मूवी में जिंदादिल 'कैंसर पेशेंट' का किरदार कर दर्शकों (Viewers) को अपनी शानदार एक्टिंग का कायल कर लिया था. 'काका' की उस जबरदस्त मूवी (Movie) का आप भी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर पूरा मजा ले सकते हैं.
इस फिल्म में निभाया था वो रोल
राजेश खन्ना ने साल 1971 में आई अपनी शानदार मूवी आनंद में एक जिंदादिल 'कैंसर पेशेंट' का रोल कर दर्शकों को अपनी भौकाली एक्टिंग से रूबरू करवा दिया था. फिल्म में राजेश खन्ना की जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर (Filmfare) के बेस्ट एक्टर (Best Actor) के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इस फिल्म को दर्शकों के प्यार के साथ, क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था.
कैंसर से लड़ने का दिया दर्स
इस शानदार फिल्म राजेश खन्ना ने कैंसर जैसी भयानकर बीमारी से लड़ने का तरीका बताया कि आपको हर हाल में बस खुश रहना है. इसके साथ अपने ऊपर कैंसर को किसी भी हाल हावी नहीं होने देना है.
इस प्लेटफॉर्म पर ले फिल्म का मजा
राजेश खन्ना की इस शानदार फिल्म को देखने की ख्वाहिश रखने वाले इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख कर अपने दिल को बहला सकते हैं. 'आनंद' को मशहूर फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की रेटिंग दी है.
फिल्म की स्टारकास्ट
ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) के द्वारा डायरेक्ट 'आनंद (Anand)' में राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया था.