Bollywood Stars Comeback: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पूरे चार सालों के बाद 'पठान (Pathaan)' से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा दिया है. शाहरुख की इस मूवी एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं. शाहरुख खान से पहले बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज कलाकारों मे शामिल राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर आमिर खान (Aamir Khan) तक कुछ कलाकारों ने भी जबरदस्त तरीके से वापसी करने की कोशिश की थी. हालांकि इन बड़े सितारों का कमबैक पूरी तरह से सुपर फ्लॉप रहा था. अगर आपने भी इन स्टार्स की उन मूवीज को नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर वो मूवीज देख सकते हैं.


राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)


फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने जब पॉलिटिक्स में कदम रखकर एक बार फिर से साल 1994 में अपनी फिल्म 'खुदाई' से जब एक बार फिर से बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश की, तो उनकी ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. राजेश खन्ना के फैंस 'खुदाई' को जी5 पर देख सकते हैं.


माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)


बॉलीवुड में एक टाइम में लाखों दिलों पर राज करने वाली 'धक-धक गर्ल' ने जब काफी सालों के बाद 'आजा नच ले' से वापसी की तो दर्शकों पर उनका वो जादू नहीं चल पाया. एक्ट्रेस की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.


रणबीर कूपर (Ranbir Kapoor)


रणबीर कपूर ने 'संजू' जैसी धमाकेदार फिल्म देने के बाद काफी लंबे टाइम तक फिल्मी पर्दे से दूर हो गए थे. इसके बाद जब एक्टर ने 'शमशेरा' के साथ वापसी की तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई. 'शमशेरा' का मजा प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता हैं.


करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)


नब्बे के दशक के बहुत बड़ी स्टार रह चुकी करिश्मा कपूर ने जब साल 2006 में आई 'मेरे जीवन साथी' से अपना वही खोया हुआ भौकाल बनाने की कोशिश की लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्राइम वीडियो पर मौजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.


आमिर खान (Aamir Khan)


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha)' से काफी टाइम बाद कमबैक किया था. हालांकि आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बुरी तरह से पिट गई. आमिर के फैंस इस मूवी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.


देव आनंद के प्यार में घायल हो चुकी इस एक्ट्रेस की ये फिल्में देख हो जांएगे मंत्र मुग्ध, डालें नज़र