Hit: The First Case On NetFlix Date: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'हिद-द फर्स्ट केस' (Hit The First Case) पिछले महीनों ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) लीड रोल में मौजूद हैं. यह एक थ्रिलर सस्पेंस मूवी है. राजकुमार राव की फिल्म 'हिद-द फर्स्ट केस' अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स ने राजकुमार राव की इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट की जानकारी भी अनाउंस कर दी है.
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी महीने स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म की स्ट्रीमिंग को लेकर डेट भी जारी कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है. नेटफ्लिक्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की स्ट्रीमिंग की डेट शेयर करते हुए लिखा गया है- एक हाइवे पर परेशान कर देने वाली घटना, एक खोई हुई कार और एक लापता लड़की...
इस तारीख को होगीं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम
ट्वीट में आगे डेट की जानकारी शेयर करते हुए लिखा गया है- 'हिट द फर्स्ट केस' 28 अगस्त से देखिए नेटफ्लिक्स पर... बता दें कि Hit the first caseतेलुगू फिल्म Hit the first case का रीमेक है, जो कि साल 2020 में रिलीज की गई थी. इस ओरिजनल साउथ फिल्म को sailesh kolanu ने डायरेक्ट की थी और ये उनकी पहली फिल्म थी. उन्होंने ही रीमेक को भी डायरेक्ट किया है.
राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस की कहानी ये है कि शहर से एक लड़की गायब हो जाती है. फिल्म में राजकुमाार राव HIT यानि Homicide intervention team में काम करते हैं और उनपर जिम्मेदारी आती है उस लड़की को ढूंढने की. इस दौरान राजकुमार के साथ भी कुछ घटनाएं घटती हैं. कई लोगों पर शक जाता है.
यह भी पढ़ें-