कन्नड़ वेब सीरीज Ekam को OTT पर नहीं मिला खरीददार, खुद की वेबसाइट पर रिलीज करेंगे Rakshit Shetty
Rakshit Shetty Web Series Ekam: कन्नड़ एक्टर और डायरेक्टर रक्षित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज 'एकम' को ओटीटी पर कोई खरीददार नहीं मिला. ऐसे में एक्टर ने इसे उनकी वेबसाइट पर रिलीज करने का फैसला लिया है.
Rakshit Shetty Web Series Ekam: मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, निर्माता और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित रक्षित शेट्टी नें उनकी आगामी वेब सीरीज Ekam की रिलीज को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब वेबसीरीज उनकी वेबसाइट www.ekamtheseries.com पर 13 जुलाई को रिलीज होगी. दरअसल,उनकी वेब सीरीज एकम की रिलीज के लिए कोई भी ओटीटी प्लेटफार्म नहीं मिला. इस वजह से रक्षित काफी परेशान और नाराज हैं. बता दें कि Ekam एक कन्नड़ भाषी वेब सीरीज है, जिसे साल 2020 में शुरू किया गया था.
संदीप पीएस और सुमंत भट्ट द्वारा निर्मित यह वेब सीरीज कुल सात अलग-अलग कहानियों का एक संकलन है जो कहानी में रोमांच भरेगी, इसमें प्रकाश राज और राज बी सेट्टी जैसे प्रसिद्ध अभिनेता शामिल है. Ekam का प्रीमियम 13 जुलाई से शुरु होगा. निर्माता सुमंत भट्ट ने कहा कि ''हमको सभी ओटीटी प्लेटफार्म से निराशा हाथ लगी क्योंकि Ekam एक कन्नड़ शो है और अभी तक कन्नड़ शो के लिए किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म का मार्कट नही है.'' उन्होनें आगे कहा कि हम सिर्फ एक मूवी टिकट कीमत (149 रुपए एक बार फीस) में वेब सीरीज लाएंगे.
जमीन से जुड़ी कहानियों को लोगों तक पहुचानें का काम
सुमंत भट्ट ने कहा कि, ''हमारा मुख्य काम जमीन से जुड़ी हुई कहानियों को लोगों तक पहुंचाना है.'' आगे उन्होंने Ekam के बारे में बात करते हुए कहा कि, ''मैने अक्टूबर 2021 में एकम के फाइनल कट को देखा था इसको साकार होते देखना मेरे लिए रोमांचक भरा है, यह एक अनोखा प्रयास है.''जो लोग भी वेब सीरीज देखने के इच्छुक है वे www.ekamtheseries.com पर लॉगिन कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
रक्षित शेट्टी ने बताया था दिल तोड़ने वाला
वहीं रक्षित शेट्टी ने उनकी आगामी वेब सीरीज Ekam के लिए कोई भी ओटीटी प्लेटफार्म नही मिलने को दिल तोड़ने वाला बताया था. उन्होंने 17 जून, सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि, ''जब हमने जनवरी 2020 में एकम को शुरू करने का फैसला लिया था तब हम इसको लेकर बहुत उत्साहित थे लेकिन रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफार्म ना मिलने से निराशा हुई, इस लिए हमने यह निर्णय लिया है कि एकम को अब हम खुद के प्लेटफार्म पर रिलीज करेगें.''