(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी के खतरनाक माफियाओं पर बनी हैं ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस और थ्रिलर से हैं भरपूर
Web Series Based on UP Gangsters: ऐसा माना जाता है कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. जिनका खौफ बना रहता है. उन्हीं माफियाओं पर आधारित कुछ वेब सीरीज हैं जिन्हें आपको देखना चाहिए.
Web Series Based on UP Gangster: बॉलीवुड में माफियाओं पर कई फिल्में बन चुकी हैं. मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लेकर यूपी और बिहार के माफियाओं पर बनी इन फिल्मों को काफी पसंद भी दिया गया. यूपी के कई माफियाओं पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं. इनमें उनके जीवन के कुछ अनदेखे और अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है.
वेब सीरीज में इन माफियाओं की आम इंसान से बाहुबली बनने की कहानी को दिखाया गया है. इन कहानियों के जरिए इन माफियाओं से जुड़ी वो बातें दर्शकों को पता चलीं, जिसका थोड़ा-बहुत हिस्सा ही वो न्यूजपेपर के जरिए जान पाते थे.
View this post on Instagram
यूपी के गैंगस्टर्स पर बनी वेब सीरीज
उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर कई वेब सीरीज बनी हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. उनमें से एक 'मिर्जापुर' भी है जिसका तीसरा सीजन इस साल आएगा. लेकिन असली माफियाओं के जीवन पर आधारित इन वेब सीरीज को भी एक बार जरूर देख सकते हैं.
रक्तांचल
28 मार्च 2024 को जेल में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी का निधन हो गया. मुख्तार अंसारी यूपी का माफिया था और उनके ऊपर वेब सीरीज 'रक्तांचल' बनी जिसके दो पार्ट्स आ चुके हैं. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
View this post on Instagram
प्रकाश दुबे कानपुरवाला
यूपी के खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर यूपी पुलिस ने किया था जो काफी सुर्खियों में रहा. उसके जीवन पर बनी फिल्म 'प्रकाश दुबे कानपुरवाला' है, जिसका ट्रेलर तो रिलीज हुआ लेकिन अभी तक इसे रिलीज नहीं किया गया. लेकिन आप इसका ट्रेलर देख सकते हैं.
पाताल लोक
क्राइम थ्रिलर पर आधारित वेब सीरीज पाताल लोक की कहानी यूपी के माफियाओं पर ही आधारित है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रंगबाज
ऐसा माना जाता है कि यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा रंगबाज लोग रहते हैं. उन्हीं यूपी-बिहार के खूंखार माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला के जीवन पर 'रंगबाज' बनी है. इसे आप जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
जौनपुर
पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के जीवन पर बनी ये सीरीज माफियाओं पर ही बनी है. इसे Watcho ओटीटी पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: रवीना टंडन ने ‘पटना शुक्ला’ फिल्म क्यों की थी साइन? एक्ट्रेस ने बताई वजह, बोलीं- 'इस तरह की चीज का सामने आना...'