Rakul Preet Chhatriwali: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में रकुल प्रीत का उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छत्तरीवाली' (Chhatriwali) को लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ओटीटी फिल्म 'छत्तरीवाली' इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. आलम ये है कि अब 'छत्तरीवाली' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है.
ओटीटी पर छाई रकुल की 'छत्तरीवाली'
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने रकुल प्रीत की फिल्म 'छत्तरीवाली' को लेकर बड़ी जानकारी दी है. 'छत्तरीवाली' (Chhatriwali) का पोस्टर शेयर कर तरण आदर्श ने ये बताया है कि- रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'छत्तरीवाली' इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार है. आलम ये है कि 'छत्तरीवाली' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ट्रेंडिंग में नंबर 1 फिल्म बन गई है. मौजूदा सयम में रकुल कि ये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आप भी घर बैठे रकुल की इस शानदार फिल्म का मजा आसानी ले सकते हैं. मालूम हो कि सेक्स एजुकेशन पर बनी रकुल प्रीत की 'छत्तरीवाली' ने अपने शानदार कंटेंट से हर किसी का दिल जीता है.
'छत्तरीवाली' वाली सबसे आगे
बीते 20 जनवरी को ओटीटी प्लेफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई 'छत्तरीवाली' ने अपने साथ में रिलीज हुई ओटीटी की तमाम वेब सीरीज और फिल्मों में से सबसे ज्यादा दर्शकों को ध्यान खींचा है. हालांकि बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) ने 'छत्तरीवाली' को कड़ी टक्कर दी है, लेकिन अलग-अलग जॉनर की फिल्म होने के नाते 'छत्तरीवाली'(Chhatriwali) को भी शानदार कामयाबी मिली है. बता दें कि इस फिल्म में रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) के अलावा एक्टर सुमित व्यास, सतीश कौशिक और राजेश तैलंग ने अहम भूमिका को अदा किया है.