Mumtaz की एक्टिंग पसंद है, तो OTT पर एक्ट्रेस की Ram Aur Shyam के साथ इन धमाकेदार मूवीज का न करें मिस
Mumtaz Movies: अपने हुस्न और शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली मुमताज की 'राम और श्याम' के साथ धमाकेदार मूवीज इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों चाहने वालों के लिए मौजूद हैं.
![Mumtaz की एक्टिंग पसंद है, तो OTT पर एक्ट्रेस की Ram Aur Shyam के साथ इन धमाकेदार मूवीज का न करें मिस Ram Aur Shyam to Khilona and Others Best Movies of Mumtaz on OTT Platform Prime Video Voot and YouTube Mumtaz की एक्टिंग पसंद है, तो OTT पर एक्ट्रेस की Ram Aur Shyam के साथ इन धमाकेदार मूवीज का न करें मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/1aba0c8d5a50ab94ebe7f1534402293a1678105807167462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumtaz Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में मुमताज का नाम अपने टाइम की बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस में लिया जाता है. मुमताज (Mumtaz) ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार मूवीज में अपनी एक्टिंग और हुस्न से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकार (Actress) की 'राम और श्याम (Ram Aur Shyam)' से लेकर 'ब्रह्मचारी (Brahmachari)' तक इन जबरदस्त फिल्मों का लुत्फ ओटीटी पर उठाया जा सकता है.
'राम और श्याम (Ram Aur Shyam)'
इस बेहतरीन मूवी में मुमताज ने दिलीप कुमार के साथ काम कर अपने फैंस को बहुत ही शानदार तरीके से एंटरटेनमेंट की डोज दी थी. एक्ट्रेस के तमाम चाहने वाले इस फिल्म को वूट पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'खिलौना (Khilona)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद इस जबरदस्त मूवी में मुमताज की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनकी और संजीव कुमार की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था.
'सच्चा झूठा (Sachaa Jhutha)'
मुमताज ने इस मूवी से अपनी कॉमेडी से धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म में एक्ट्रेस की राजेश खन्ना की जोड़ी को दर्शकों ने दबाकर प्यार दिया था. मुमताज के फैंस इस फिल्म को बिलकुल मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'दो रास्ते (Do Raaste)'
राज खोसला के द्वारा डायरेक्ट इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में मुमताज के काम ने बहुत वाहवाही लूटी थी. इस मूवी को व्यूअर्स आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. ओटीटी दर्शक इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.
'ब्रह्मचारी (Brahmachari)'
प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल इस रोमांटिक मूवी में मुमताज (Mumtaz) ने शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) ने काम करके फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा दिया था. फिल्म के साथ एक्ट्रेस (Actress) की एक्टिंग (Acting) को भी बहुत प्यार मिला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)