New Bollywood Film Release On OTT: हाल ही में सिनेमाघरों में कई फिल्में बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों ने दर्शकों को काफी एंटरटेन भी किया है. ऐसे में अगर आप किसी हाल ही में थिएटर में इन दमदार फिल्मों को नहीं देख सके हैं तो हम आपके लिए ऐसी ही उन चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं.


राम सेतु (Ram Setu)


हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'राम सेतु' दिवाली पर रिलीज हुई थी. ऐसे में बीते शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. 



थैंक गॉड (Thank God) 


सुपरस्टार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' भी अक्षय कुमार की 'राम सेतु' के साथ रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी. ऐसे में अगर आपने 'थैंक गॉड' को अभी तक नहीं देखा है तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं. 



कांतारा (Kantara)


इस साल की साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. करीब 1 महीने तक सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली साउथ सुपरस्टार रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' अब आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. जिसका लुत्फ आप घर बैठे आसानी से उठा सकते हैं.



यशोदा (Yashoda)


साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की सस्पेंस और एक्शन से भरपूर फिल्म 'यशोदा' भी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.ऐसे अब आप समांथा की इस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 



डॉक्टर जी (Doctor G)


बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' सिनेमाघरों में रिलीज के दो महीने के बाद अब ओटीटी पर आ चुकी है. ये फिल्म मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. ऐसे में इस क्रिसमस वीकेंड पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं.



यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स रेड के वक्त प्रियंका चोपड़ा के घर पर मौजूद थे शाहिद कपूर? सालों बाद जानें इसका सच