Rana Naidu 2: सबकी प्रॉब्लम सॉल्व करने फिर आ रहा है 'राणा नायडू', वेब सीरीज के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
Rana Naidu Season 2: राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज राणा नायडू की सक्सेस के बाद इसके सीजन 2 का ऐलान कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स ने खुद ये जानकारी दी है.

Rana Naidu Season 2: साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की हालिया रिलीज वेब सीरीज राणा नायडू (Rana Naidu) को काफी पसंद किया गया. इसमें उन्होंने वेंकटेश के साथ स्क्रीन शेयर किया है. नेटफ्लिक्स की मोस्ट वॉच लिस्ट में ये सीरीज नंबर 1 पर रही है. अब 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है. ये बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
नेटफ्लिक्स ने किया राणा नायडू 2 का ऐलान
नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें राणा नायडू की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. दरअसल, इसमें पहले सीजन की कुछ झलक दिखाई गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, अभिषेक बनर्जी, सुरवीन चावला और सुशांत सिंह जैसे सितारे नजर आ रहे हैं, जो सीरीज में लीड सितारे हैं.
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में रहा पहला सीजन
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चिंता मत करिए. राणा नायडू आपकी सभी किरी किरी को सॉर्ट करने के लिए वापस आ रहा है. #राणा नायडू 2 बहुत जल्द स्ट्रीम होगी.' मालूम हो कि राणा नायडू स्ट्रीम होने के बाद नेटफ्लिक्स के ग्लोबल नॉन इंग्लिश की टॉप 10 लिस्ट में दो हफ्ते तक ट्रेंडिंग में रही है. इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज को करण अंशुमान और सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
बॉलीवुड में काम क चुके हैं राणा दग्गुबाती
बताते चलें कि राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में काम कर चुके हैं. राणा दग्गुबाती गाजी मूवी में नजर आए थे, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'बाहुबली' से मिली. प्रभास के साथ उन्होंने इस मूवी में स्क्रीन शेयर किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद वह 'बाहुबली 2' में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

