Brahmastra: ओटीटी पर 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर दो धड़ों में बंटे दर्शक, ऐसे मिल रहे हैं आलिया-रणबीर की फिल्म को रिएक्शन
Brahmastra OTT Release: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही है. ओटीटी पर रिलीज होने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं.
Brahmastra Now Released On OTT: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो गई है. डिज्नी+हॉटस्टार पर आप घर बैठे इस फिल्म को देख सकते हैं. फिल्म में मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी कैमियो रोल देखने को मिल रहा है. ओटीटी रिलीज के बाद अब दर्शक इस फिल्म का जमकर रिव्यू कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया की फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं.
ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों का प्रतिक्रिया
बता दें, रिलीज से पहले और बाद में 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर नेगेटिविटी थी लेकिन इन सब के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म की स्टार पावर ने इन सभी नेगेटिविटी को दरकिनार करते हुए फिल्म को हिट बना दिया. अब ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर भी दर्शक दो धड़ों में बंट गए हैं, कोई फिल्म को शानदार बता रहा है तो कुछ जमकर फिल्म की बुराई कर रहे हैं.
Just watched #Brahmastra ! As much as I enjoyed the VFX, the story was just not good. #AstraVerse is driven by love, the protectors give up secret weapons very easily, & Isha turns Shiva on in the most literal sense!
— Grishma (@dgrish91) November 5, 2022
Nice effects, lame story!
Yesterday I watched in hot star #Brahmastra story is good , everyone's performance is good, visuals are great, vfx was excellent dialogues were 🤦🏼🤦🏼🤷🏻🤷🏻🤮🤮 for part 2 plz hire a good dialogue writer
— Mayuri1987 (@Mayuri198711) November 5, 2022
रणबीर-आलिया की फिल्म पर दो गुटों में बटे दर्शक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' इन दिनों ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है, क्योंकि दर्शक अपनी समीक्षा साझा इस फिल्म को लेकर साझा कर रहे हैं. लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर आ रही है. कुछ दर्शक ने कहा, 'फिल्म के डायलॉग्स अच्छे हैं लेकिन वीएफएक्स हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किए गए लगते हैं.' वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म काफी पसंद आई है. कुछ ने कहा, 'हमने इस फिल्म को सिनेमाघरों में क्यों नहीं देखा.'
#Brahmastra second half is almost like #Sawariya, confusing. A very good concept ruined by immature writing. How come love defeat brahmastra? They should name it Loveastra instead of #Brahmastra @GemsOfBollywood
— aby (@aby_usa) November 5, 2022
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब देखना होगा इसके दूसरे पार्ट में क्या कुछ नया और खास देखने को मिलता है. फिल्म की सफलता के बाद अब दर्शक बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.