'ब्रह्मास्त्र' से पहले इस मूवी में साथ नजर आ सकते थे Ranbir Kapoor और आलिया भट्ट, इस वजह से नहीं बनी बात
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Film: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मिलकर 'ब्रह्मास्त्र' में मिलकर धमाल मचा दिया था. हालांकि इस फिल्म से पहले दोनों एक और मूवी में साथ दिख सकते थे.
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Film: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली बार अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का काफी प्यार मिला. इसके साथ ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. हालांकि इस फिल्म से पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक और मूवी में साथ दिख सकते थे. हालांकि रणबीर ने उस फिल्म में कोई इंट्रेस्ट नहीं. आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी है?
इस फिल्म में आ सकते थे नजर
अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाले रणबीर कपूर ने कई बेहतरीन मूवीज को रिजेक्ट भी किया है. रणबीर कपूर की इनकार की हुई फिल्मों में एक नाम जोया अख्तर की 'गली बॉय' का भी है. अगर रणबीर कपूर इस मूवी को हां कह देते तो शायद पहली बार आलिया के साथ इसी फिल्म में नजर आते.
इस वजह से किया मना
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जोया अख्तर ने इस बेहतरीन फिल्म में रणबीर कपूर को एक साइड रोल ऑफर किया था. रणबीर कपूर ने रणवीर सिंह ने सामने सपोर्टिंग रोल करने में कोई इंट्रेस्ट नहीं लिया. इसी के चलते एक्टर ने साफतौर पर इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. कहा जा सकता है कि अगर जोया अख्तर ने रणबीर कपूर को मेन रोल ऑफर किया होता तो शायद वो मूवी के लिए हां कह देते, और 'ब्रह्मास्त्र' से पहले दोनों की जोड़ी 'गली बॉय' में देखने को मिलती.
यहां ले मूवी का मजा
जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के द्वारा डायरेक्ट 'गली बॉय (Gully Boy)' को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के काम काफी तारीफें हुई थी. मूवी को ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) पेड सब्सक्रिप्शन के साथ यूट्यूब (YouTube) पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'शोले' के साथ ये रहीं अमिताभ और जया बच्चन की टॉप मूवीज, ओटीटी पर करें एंजॉय