TJMM OTT Release: सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी रिलीज होगी 'तू झूठी मैं मक्कार', इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
Tu Jhoothi Main Makkaar OTT: एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ है. इस बीच अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर खबर सामने आई.
![TJMM OTT Release: सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी रिलीज होगी 'तू झूठी मैं मक्कार', इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release on netflix TJMM OTT Release: सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी रिलीज होगी 'तू झूठी मैं मक्कार', इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/10fd5c33d9f80be256ce2c23a8bc39a91674534160166453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release: हिंदी सिनेमा के मशहूर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में पहली बार एक साथ दिखाई देने वाली है. सोमवार को 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ ही गई है. हर कोई अब रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर देखना चाहता है. इस बीच 'तू झूठी मैं मक्कार' की ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तू झूठी मैं मक्कार
मौजूदा समय में ये ट्रेंड बन गया है कि लोग सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सोमवार 23 जनवरी को डायरेक्टर लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लेकिन इस बीच इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर हम आपको बता दें कि 'तू झूठी मैं मक्कार' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर की जाएगी. इसकी जानकारी आपको 'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर के अंत में दिए गए इंस्ट्रो इनफॉर्मेशन पर देखने को मिल जाएगी. इससे ये साबित होता है कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास ही मौजूद हैं.
रिलेशनशिप की अनोखी कहानी 'तू झूठी मैं मक्कार'
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के ट्रेलर से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी है. इस फिल्म में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के रिलेशनशिप को लेकर अनोखी कहानी को दिखाया जाएगा. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की कैमिस्ट्री भी 'तू झूठी मैं मक्कार' में कमाल की दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें-'तू झूठी मैं मक्कार' से पहले...पहली फुर्सत में ओटीटी पर देख डालिए रणबीर और श्रद्धा की ये धांसू फिल्में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)