रंग दे बसंती से लेकर भाग मिल्खा भाग तक... ये हैं ओम प्रकाश मेहरा की सुपरहिट फिल्में, OTT पर लें मजा
Rakeysh Omprakash Mehra: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्मों के हैं शौकीन तो 'रंग दे बसंती' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस डायरेक्टर की इन मूवीज को करें दिल खोलकर एंजॉय.
![रंग दे बसंती से लेकर भाग मिल्खा भाग तक... ये हैं ओम प्रकाश मेहरा की सुपरहिट फिल्में, OTT पर लें मजा Rang De Basanti to Bhaag Milkha Bhaag and Others Top Movies of Rakeysh Omprakash Mehra On OTT Platform Netflix Prime Video and Disney Plus Hotstar रंग दे बसंती से लेकर भाग मिल्खा भाग तक... ये हैं ओम प्रकाश मेहरा की सुपरहिट फिल्में, OTT पर लें मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/d86d500265ed02311bedf1304801f3fd1679827399908462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakeysh Omprakash Mehra Movies On OTT: 'रंग दे बसंती (Rang De Basanti)' से लेकर 'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही शानदार डायरेक्टर हैं. इनकी मूवीज का दर्शक बहुत ही दिल के साथ इंतजार करते हैं. अगर आप भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की मूवीज को पसंद करते हैं तो डायरेक्टर 9Director) की इन फिल्मों (Movies) को ओटीटी (OTT) पर भूल से भी मिस न कीजिए.
'रंग दे बसंती (Rang De Basanti)'
आमिर खान स्टारर इस फिल्म में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बहुत ही शानदार तरीके से क्रान्तिकारियों और आज के यंगस्टर्स की स्टोरी को जोड़कर दिखाया है. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. डायरेक्टर की फिल्मों को पसंद करने वाले इस शानदार मूवी का मजा नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.
'दिल्ली 6 (Delhi-6)'
इस मूवी में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक एनआरआई की स्टोरी को दिखाया है जो कि मंदिर-मस्जिद कंट्रोवर्सी में फस जाता है. इस फिल्म को ओटीटी व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर (Mere Pyare Prime Minister)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक ऐसे बच्चे की स्टोरी को दिखाया है, जिसकी मां के साथ रेप हो जाता है और वो पीएम को लेटर लिखकर उनसे मदद मांगता है. मूवी में डायरेक्टर ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से एक बच्चे के स्ट्रगल को दिखाया है.
'तूफान (Toofaan)'
राकेश ओमप्रकाश ने इस फिल्म में एक क्रिमिनल की स्टोरी को दिखाया है कि कैसे एक लड़की क्रिमिनल को बॉक्सर में तब्दील कर देती है. इस फिल्म को लुत्फ व्यूअर्स प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)'
डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर अवेलेबल ये फिल्म में 'मिल्खा सिंह' की लाइफ पर बेस थी. इस शानदार मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की इस फिल्म (Movie) को दर्शक बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)