Rani Mukerji First Choice In Ashutosh Gowariker Movie: 'मिर्सेज चटर्जी वर्सेस नार्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway)' से पूरे दो साल बाद वापसी करने वाली रानी मुखर्जी के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. रानी मुखर्जी का नाम उन कलाकारों में लिया जाता है जो अपने किरदार के अंदर पूरी तरह से घुसने की आर्ट में माहिर है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड (Bollywood) की इस दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर (Career) में ऑस्कर (Oscar) में पहुंचने वाली एक 'लगान (Lagaan)' इनकार भी कर चुकी है. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की छोड़ी हुई उस मूवी को ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.


इस वजह से नहीं किया काम


आशुतोष गोवारिकर ने जब 'लगान' बनाने के बारे में फैसला किया था तो 'गौरी' के रोल में वो सबसे पहले रानी मुखर्जी को ही लेना चाहते थे. हालांकि रानी मुखर्जी को फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास नहीं लगी. इसी वजह से एक्ट्रेस ने 'लगान' में काम करने से इनकार कर दिया. रानी मुखर्जी के इनकार करने के बाद आशुतोष गोवारिकर वो रोल लेकर ग्रेसी सिंह के पास गए और उन्होंने 'गौरी' का रोल कर अपनी एक्टिंग से यादगार कर दिया. हालांकि बाद में एक्ट्रेस को फिल्म छोड़ने का दुख तो जरूर हुआ होगा.


ऑस्कर तक पहुंची थी फिल्म


रानी मुखर्जी की छोड़ी हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. इसके साथ मूवी को क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया और ये फिल्म ऑस्कर तक में शामिल हुई. हालांकि फिल्म अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई थी.


यहां देखें वो फिल्म


आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की छोड़ी हुई इस फिल्म को व्यूअर्स ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि 'लगान (Lagaan)' को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की रेटिंग से नवाजा है.


खत्म हुआ OTT पर Shah Rukh Khan की Pathaan का इंतजार, 22 मार्च को इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़