Ranveer Singh Cirkus On OTT: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणवीर सिंह की बहुचर्चित कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया है. क्रिसमस 2022 के मौके पर दर्शकों को 'सर्कस' का धमाल देखने को मिलेगा. इस बीच 'सर्कस' की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आइए जानते हैं कि थिएटर के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा


किस ओटीटी प्लेटफॉर्म को मिले 'सर्कस' के डिजिटल राइट्स 


रणवीर सिंह की 'सर्कस' को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है. बीते 2 दिसंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. हर किसी ने 'सर्कस' के इस मजेदार ट्रेलर की प्रशंसा की है. ऐसे में हर कोई रोहित शेट्टी की 'सर्कस' को लेकर चर्चा कर रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि 'सर्कस' के डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं. रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है कि 'सर्कस' के ओटीटी राइट्स किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं.


ऐसे में ये माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'सर्कस' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है. अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि थिएटर रिलीज के 3 महीने के अंतराल के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा सकता है. हालांकि इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्ठि नहीं हुई है. 







कब रिलीज होगी 'सर्कस'


डायरेक्टर रोहित शेट्टी की 'सर्कस' एक मल्टी स्टारर फिल्म है. इस कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे तमाम बॉलीवुड कलाकार मौजूद हैं. इस फिल्म में रणवीर डबल रोल में नजर आएंगे. मालूम हो कि ये फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने की एक्स्पोज करने की डिमांड, Priyanka Chopra ने फिल्म को मार दी थी लात! जानें पूरा किस्सा