Rashmika Mandanna In Mission Majnu: फिल्म 'पुष्पा' के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने साउथ सिनेमा के बाद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. 'गुड बाय' फिल्म के बाद रश्मिका मंदाना बहुत जल्द बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) में नजर आने वाली हैं. इस बीच रश्मिका मंदाना ने बताया है कि इस फिल्म अंधी लड़की का किरदार अदा करने के लिए उनकी कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
'मिशन मजनू' के लिए रश्मिका मंदाना ने की काफी मेहनत
ओटीटी फिल्म 'मिशन मजनू' रश्मिका मंदाना के लिए बॉलीवुड मेकर्स की दूसरी फिल्म है. इस फिल्म में अंधी लड़की के किरदार में ढलने के लिए रश्मिका मंदाना ने काफी मेहनत की है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने बताया है कि- 'मिशन मजनू में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग रहा. एक अंधी लड़की का किरदार अदा करना आसान काम नहीं हैं. मैं उन लोगों में से हूं जो आंखों में देखकर बात करना पसंद करते हैं.
लेकिन इस फिल्म में मुझे सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ देखकर कोई डायलॉग नहीं बोलना था. ऐसे में एक अंधे व्यक्ति के रोल को करने के लिए मैंने हफ्तों ट्रेनिंग ली. टेक्सिंग वर्कशॉप में मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी जाती थी, उसके बाद वो लोग टेनिस की बॉल को फेंकते थे और आप से पूछा जाता की बॉल किस ओर गई है. इसके ट्रेनिंग के बाद मेरे सिर में भंयकर दर्द होता था. ये वाकई काफी दर्दनाक था मेरे लिए.'
कब रिलीज होगी 'मिशन मजनू'
एक भारतीय जासूस की कहानी फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा है. ऐसे में बात करें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' की रिलीज के बारे में तो ये फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
यह भी पढें- Miss Universe 2022: अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल बनीं मिस यूनीवर्स 2022, हरनाज संधू ने सजाया सिर पर ताज