Rasika Dugal Struggle: ओटीटी वर्ल्ड में रसिका दुग्गल बहुत ही जबरदस्त अदाकारा मानी जाती हैं. रसिका दुग्गल 'मिर्जापुर (Mirzapur)' से लेकर 'दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)' जैसी शानदार सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. हालांकि, इन वेबसीरीज (Web Series) से पहले भी रसिका दुग्गल फिल्म इंडस्ट्री (film Industry) में पूरी तरह से एक्टिव थी, लेकिन रसिका दुग्गल को अपनी पहचान बनाने में दस सालों का वक्त लगा. आइए जानते हैं इस बेहतरीन एक्ट्रेस की स्ट्रगल जर्नी के बारे में.


इस फिल्म से की एंट्री


रसिका दुग्गल ने साल साल 2007 में आई 'अनवर' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. ये मूवी तो कोई खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन रसिका दुग्गल को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिल गई. इस फिल्म के बाद रसिका दुग्गल ने 'नो स्मोकिंग', 'हाइजैक', 'थैंक्स मां', 'औरंगजेब' और 'किस्सा' जैसी कई मूवीज में छोटे मोटे रोल किए. हालांकि, एक्ट्रेस को इन फिल्मों से काम तो मिला लेकिन पहचान नहीं मिल पाई.


टीवी पर भी आजमाई किस्मत


फिल्मों में काम करने के साथ रसिका दुग्गल ने अपनी पहचान बनाने के इरादे से साल 2010 में टीवी पर कदम रखा. रसिका दुग्गल ने 'पाउडर', 'किस्मत' और 'देवलोक विद' देवदत्त पटनायक जैसे कई टीवी शोज में काम किया. हालांकि, एक्ट्रेस को टीवी पर भी बड़ा नेम और फेम हासिल नहीं हो पाया.


ओटीटी पर मिली पहचान


रसिका दुग्गल को जब बॉलीवुड और टीवी पर कोई खास सफलता नहीं मिली, तो एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया. एक दो वेबसीरीज में काम करने के बाद रसिका दुग्गल को 'मिर्जापुर (Mirzapur)' में काम करने का मौका मिला. इस क्राइम सीरीज (Crime Series) में रसिका ने 'बीना त्रिपाठी' के रोल से दर्शकों (Viewers) का दिल अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में काम करने के पूरे 10 सालों के बाद रसिका दुग्गल को वो पहचान मिली जिसकी उन्हें तलाश थी. आज के टाइम में उनका नाम ओटीटी की बहुत ही बेहतरीन अदाकाराओं (Actresses) में लिया जाता है.


कितनी पढ़ी लिखी हैं Aishwarya Rai Bachchan? पोन्नियन सेल्वन 2 में जल्द आयेंगी नज़र