The Top Web Series Of Rasika Dugal: आज के टाइम में ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में रसिका दुग्गल का नाम बहुत ही रेस्पेक्ट के साथ लिया जाता है. रसिका दुग्गल अपने करियर (Career) में 'मेड इन हेवन (Made in Heaven)' से लेकर 'ए स्युटेबल बॉय (A Suitable Boy)' तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त सीरीज में अपने अभिनय (Acting) का जादू बिखेर चुकी हैं. रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) के तमाम चाहने वाले उनकी इन वेबसीरीज (Web Series) का लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उठा सकते हैं.
'मेड इन हेवन (Made in Heaven)'
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज में रसिका दुग्गल के काम को काफी पसंद किया गया. हालांकि एक्ट्रेस ने इस शानदार वेबसीरीज के दो ही एपिसोड्स में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है. इस सीरीज को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था.
'स्पाइक (Spike)'
इस वेबसीरीज में रसिका दुग्गल के 'रुद्र' के किरदार को बहुत सराहा गया. इस सीरीज को उनके फैंस बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करत हैं. रसिका दुग्गल के तमाम फैंस इस वेबसीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखकर एंटरटेनमेंट की डोज ले सकते हैं.
'अधूरा (Adhura)'
इन वेबसीरीज के अलावा रसिका दुग्गल को इस सीरीज में देखा गया है. आठ एपिसोड्स की इस वेबसीरीज को दर्शकों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.
'मिर्जापुर (Mirzapur)'
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में रसिका दुग्गल के काम ने फैंस का दिल लूट लिया था. सीरीज में एक्ट्रेस ने पंकज त्रिपाठी की वाइफ का किरदार निभाया था. सीरीज में रसिका दुग्गल अपनी एक्टिंग में जरा सी भी कमी को नहीं छोड़ा. आईएमडीबी ने इस सीरीज को 8.5 की रेटिंग से नवाजा है. एक्ट्रेस के तमाम फैंस इस वबसीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'ए स्युटेबल बॉय (A Suitable Boy)'
रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) के फैंस के लिए ये वेबसीरीज (Web Series) भी बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस सीरीज को एक्ट्रेस (Actress) के चाहने वाले नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख कर मजा ले सकते हैं.
'स्कैम 1992' के एक्टर प्रतीक गांधी कितने पढ़े लिखे हैं? जानें इनकी एजुकेशन के बारे में सब कुछ