'मिर्जुपार 4' में खत्म होगा कालीन भैया और गुड्डू भैया का खेल ! सीजन 4 को लेकर 'बीना भाभी' ने दिया हिंट
Mirzapur Final Season: मिर्जापुर 3 को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. सभी इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रसिका दुग्गल ने सीरीज के चौथे सीजन को लेकर एक हिंट दिया है.
!['मिर्जुपार 4' में खत्म होगा कालीन भैया और गुड्डू भैया का खेल ! सीजन 4 को लेकर 'बीना भाभी' ने दिया हिंट Rasika Duggal aka Beena Bhabhi hints at Mirzapur Season 4 is the final season of series 'मिर्जुपार 4' में खत्म होगा कालीन भैया और गुड्डू भैया का खेल ! सीजन 4 को लेकर 'बीना भाभी' ने दिया हिंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/6c599269bcba95f95dc3532a97d2349c1712625811847895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur Final Season : पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से सीरीज का ऐलान हुआ है तभी से फैंस के बीच इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो के इवेंट में कालीन भैया की झलक भी देखने को मिली थी. फिलहाल अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले ही मिर्जापुर 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.
रसिका दुग्गन ने दिया 'मिर्जापुर 4' को लेकर ये हिंट
मिर्जापुर में कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने सीरीज के चौथे सीजन को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि मिर्जापुर 4 आखिरी सीजन हो सकता है, जिसे सुन कई फैंस को झटका भी लगा है.
'मिर्जापुर 4' होगा सीरीज का आखिरी सीजन !
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रसिका दुग्गल ने कहा है कि मिर्जापुर 4 इस सीरीज की कहानी का क्लाइमेक्स सीजन हो सकता है, जिसमें कालीन भैया और गुड्डू भैया का खेल खत्म हो सकता है. दरअसल, मिर्जापुर 3 में गुड्डू भैया यानी अली फजल की हुकुमत होने वाली है. वहीं अखंडानंड त्रिपाठी यानी पंकज त्रिपाठी भी जबरदस्त वापसी करेंगे. हालांकि, रसिका के मुताबिक इनकी लड़ाई का अंत सीजन 4 में हो सकता है.
View this post on Instagram
'मिर्जापुर 3' देख बढे़गी सीजन 4 के लिए एक्साइटमेंट
रिपोर्ट के मुताबिक रसिका ने कहा कि- जब दर्शक सीजन 3 देख लेगें तो उनके लिए सीजन 4 के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी. मिर्जापुर 3 में हर किरदार की कहानी उलट-पुलट हो गई है. कालीन भैया के बेटे मुन्ना की मौत हो गई है. वहीं कालीन भैया किसी तरह अपनी जान बचा पाए हैं. इसके अलावा गुड्डू भैया अपराध की दुनिया के बादशाह बन गए हैं और वो अब कालीन भैया की कुर्सी पर बैठ गए हैं. इस सीजन की कहानी में बीना त्रिपाठी का भी और ज्यादा अहम रोल है. बीना अपने खुद के बेटे को अब बाहुबली बनने वाली है.
मुन्ना भैया की होगी शो में वापसी?
वैसे तो कुछ दिन पहले शो के मेकर्स ने हिंट दिया था कि मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु की शो में वापसी हो सकती है. इस बार वो और खतरनाक रूप में वापस आएंगे. लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपनी वापसी को लेकर कंफर्म किया है कि उनका किरदार अब शो में नहीं दिखेगा. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक दिव्येंदु ने कहा था कि अब वो मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं होंगे. 'मिर्जापुर 3' की रिलीज की बात करें मेकर्स इसे जुन में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कॉकरोच ने शराब पीकर की थी श्रीदेवी के साथ शूटिंग, जानें आइकॉनिक सीन का मजेदार किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)