Rautu Ka Raaz Release Date OTT Platform: नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मों में अपने गंभीर और बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं. वह जितने भी रोल करते हैं, ज्यादातर फैंस को खूब पसंद आते हैं. चाहे वह गायतोंडे हो या फिर फैजल आदाकारी से किरदार में जान डालना उनको बखूबी आता है. अब वह अपनी फिल्म रौतू का राज लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. हालांकि इससे पहले वह इसी तरह की भूमिका में फिल्म रात अकेली है में भी नजर आए थे. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह फिल्म कब और कहां रिलीज होगी.


कब और कहां रिलीज होगी रौतू का राज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म रौतू का राज इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. ऐसे में सब सोच रहे हैं कि आखिर फिल्म रिलीज होगी कहां. रौतू का राज 28 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. इसे आप ओटीटी प्ले प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन के साथ भी देख सकते हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो कि मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करते दिखेंगे. 






रौतू का राज की कहानी
रौतू के राज के प्रोमो की बात करें तो नवाजुद्दीन ने फिल्म में दीपक नेगी का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी रौतू की बेली गांव के इर्द-गिर्द घूमती है. यहां के लोगों का मानना ​​है कि यहां कोई मरता नहीं है, बल्कि लोग सिर्फ बढ़ती उम्र के बाद ही मरते हैं. लेकिन सदियों बाद यहां एक हत्या हुई है और दीपक इस मामले की जांच करने आए हैं. फिल्म के प्रोमो में लिखा है, ‘एक चतुर पुलिस वाला आलसी हत्या की जांच करने आया है’.


रौतू का राज कास्ट एंड क्रू
रौतू का राज में कास्ट और क्रू की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा नारायणी शास्त्री, राजेश कुमार और अतुल तिवारी भी महत्वपूर्णं भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म रौतू का राज की कहानी शारिक पटेल ने लिखी है. बता दें कि इसका पहला प्रीमियर 2023 में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किया गया था और अब यह ग्लोबली दर्शको के लिए रिलीज होने वाली है. 


ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khialdi 14: करणवीर मेहरा के बाद शालीन भनोट ने बनाई टॉप 5 में जगह, इन कंटेस्टेंट का अबतक हो चुका पत्ता साफ!