रवीना टंडन ने ‘पटना शुक्ला’ फिल्म क्यों की थी साइन? एक्ट्रेस ने बताई वजह, बोलीं- 'इस तरह की चीज का सामने आना...'
Raveena Tandon: रवीना टंडन की ‘पटना शुक्ला’ ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है और उनकी दमदार एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. वहीं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने ये फिल्म क्यों की?
Raveena Tandon On Patna Shuklla: रवीना टंडन बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक रही हैं. 90 के दशक की इस हिरोइन ने कईं हिट फिल्में दी हैं और अब भी ये अपनी दमदार अदाकारी से दर्शको की तारीफ बटोर रही हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘पटना शुक्ला’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. ‘पटना शुक्ला’ में रवीना ने एक वकील का दमदार रोल प्ले किया है. वहीं अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ‘पटना शुक्ला’ साइन की थी?
रवीना ने क्यों साइन की थी ‘पटना शुक्ला’?
पिंकविला को दिए एक इंटव्टू में रवीना टंडन ने बताया कि आखिर किस चीज़ ने उन्हें ‘पटना शुक्ला’ में वकील की भूमिका निभाने के लिए इंस्पायर किया था. रवीना ने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह की किसी चीज का सामने आना बहुत जरूरी था. इसके बारे में ज्यादा अवेयरनेस नहीं थी. जब तक मैंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी, तब तक मुझे यह भी नहीं पता था कि ऐसा कुछ होता है, फिर जब मैंने गूगल करना शुरू किया, मैं हैरान रह गई थी कि ऐसी कईं घटनाएं हो रही हैं."
रवीना ने आगे कहा, "यह हमारे युवा छात्रों के लिए बेहद चिंता का विषय है, जो हमारे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे ही हैं जो नए भारत को आकार देंगे. जब वे अपनी यात्रा शुरू कर रहे होते हैं तो उनका जीवन दांव पर होता है, उनमें से कई आशा खो देते हैं, और कुछ अपनी लाइफ भी खो देते हैं. कई अपने फ्यूचर के बिखर जाने की तबाही से जूझते हुए लाइफ स्पेंड करते हैं. हम लोगों को आशा देना चाहते हैं कि जब ये चीजें होती हैं, तो उनसे उबरने के तरीके भी होते हैं.''
View this post on Instagram
क्या है 'पटना शुक्ला' की कहानी?
बता दें कि 'पटना शुक्ला' भारत में शिक्षा घोटालों को उजागर करने वाला एक क्राइम ड्रामा है. फिल्म में रवीना टंडन वकील तन्वी शुक्ला की भूमिका में हैं. फिल्म में तन्वी एक रोल नंबर घोटाले में फंसे एक छात्र के लिए लड़ती है. यह सालाना कई भारतीय छात्रों को प्रभावित करने वाले गंभीर अपराधों पर प्रकाश डालती है. विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर 29 मार्च को हुआ था.
ये भी पढ़ें: 20 करोड़ का नीलम-डायमंड नेकलेस पहन होप गाला के इवेंट में शामिल हुईं आलिया भट्ट, वाइन गाउन में लगीं गजब की खूबसूरत