Ravi Teja Dhamaka On OTT: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों का जिक्र जब भी किया जाएगा तो उसमें रवि तेजा (Ravi Teja) का नाम भी शामिल होगा. हाल ही में रवि तेजा ने फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है. रवि की ये कमबैक फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. इस बीच अब 'धमाका' के डिजिटल राइट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रिलीज होगी.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'धमाका'
रवि तेजा की एक्शन पैकेज फिल्म 'धमाका' इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि कुछ क्रिटिक्स का मनाना है कि इस फिल्म में साउथ का वही पुराना एक्शन स्टाइल और कॉमन कहानी दिखाई गई है. इस बीच अब रवि तेजा की 'धमाका' के ओटीटी राइट्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
वेब साइट 123 तेलूगु की रिपोर्ट के मुताबिक धमाका के ओटीटी राइट्स बिक गए है. जिसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीदा है. ऐसे में ये दावा किया जा रहा है कि कुछ महीनों के बाद रवि तेजा की धमाका की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर कर दी जाएगी. हालांकि इस मामले की ऑफिशियल अनाउंसमेंट बहुत की जाने वाली हैं.
'सर्कस' से आगे रही 'धमाका'
हिंदी सिनेमा में सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) और साउथ सिनेमा में रवि तेजा (Ravi Teja) की 'धमाका' 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. एक तरफ 'सर्कस' को 6.75 करोड़ की मामूली सी ओपनिंग मिली, दूसरी ओर रवि तेजा की 'धमाका' (Dhamaka) को अपनी उम्मीद के मुताबिक 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हासिल हुआ है. ऐसे में रिलीज के पहले दिन रवि तेजा की 'धमाका' रणवीर सिंह की 'सर्कस' पर भारी पड़ती नजर आई है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर