Real Investigation Movies: बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं जिसमें रोमांटिक, ड्रामा,एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलता है. लेकिन बहुत कम ऐसी फिल्में आती हैं जो सच्ची घटना पर आधारित हों और छानबीन का प्रोसेस डिटेल्स में दिखाया जाए.
बहुत से लोगों को ऐसी ही फिल्में देखना पसंद होता है क्योंकि जब कोई सच्ची घटना होती है तो लोगों में उत्सुकता जागती है कि असल में क्या हुआ होगा. लोगों को इन सभी चीजों के बारे में जानना पसंद होता है.
अगर आपको भी ऐसी ही फिल्में पसंद हैं तो आपके लिए छांटकर तीन ऐसी फिल्में लाए हैं जो सच्ची घटना पर आधारित हैं. ये तीनों मामले भारत के बड़े मामलों में से थे जिसमें से दो तो मर्डर मिस्ट्री थी.
सच्ची घटना पर आधारित फिल्में
यहां बताई गई तीन फिल्मों को इन्वेस्टिगेशन के व्यू से बनाई गई हैं, जिनमें डायरेक्टर ने ये दिखाने की कोशिश की है कि छानबीन कैसे होती है. इन तीन फिल्मों को आपको एक बार ओटीटी पर देख लेना चाहिए.
'तलवार'
साल 2008 के आस-पास नोएडा में एक मर्डर केस हुआ था जिसमें एक टीनएज लड़की की हत्या हुई थी. उस हत्या का आरोप उसी बच्ची के माता-पिता पर लगाया गया था. उसी घटना पर आधारित फिल्म तलवार साल 2015 में बनी. फिल्म में इरफान खान ने सीबीआई ऑफिसर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
'नो वन किल्ड जेस्सिका'
साल 1999 में पत्रकार जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी और इस हत्या का आरोप किसी पॉलीटिशियन के बेटे पर लगा था. इसी घटना पर एक फिल्म साल 2011 में बनी जिसका नाम 'नो वन किल्ड जेसिका' था. फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'ब्लैक फ्राइडे'
साल 1993 में मुंबई में ब्लास्ट हुआ था और इसे अब तक का सबसे गंभीर आतंकी हमला माना जाता है. मुंबई के अलग-अलग इलाकों में करीब 12 जगहों पर बम फटे और बम कहां हैं इसका पता ही नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे ब्लास्ट का आरोप अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर आया था. फिल्म की कहानी उसी घटना पर आधारित है और आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'वेलकम' से लकर 'हेरा फेरी' तक, इन 8 सुपरहिट फिल्मों को इस जगह फ्री में देखें, फटाफट उठाएं फायदा