Realistic Police Hindi Movies: हम जब भी पुलिस पर बनी हिंदी फिल्मों की बात करते हैं तो 'सिंघम अगेन' और 'सिम्बा' का नाम सबसे पहले आता है. ये दोनों फिल्में अच्छी थीं और इस फ्रेंचाइजी की बाकी फिल्में भी आने वाले समय में आएंगी. लेकिन इन फिल्मों में कुछ कमियां थीं वो कमी ये थी कि असल में पुलिस वाले कैसे होते हैं, उनकी लाइफ कैसी होती है ये उन फिल्मों में नहीं दिखाया गया. उन फिल्मों में पुलिस को सबसे ताकतवर बताया गया जबकि असल में ऐसा नहीं है.


बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में भी बनी हैं जो पुलिस पर आधारित है. उनको किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ये सब कुछ नजदीक से दिखाया गया है इन फिल्मों में.


असली पुलिस की कहानी फिल्मों में देखें


अगर आपको कॉप यानी पुलिस वाली फिल्में देखना पसंद हैं तो यहां बताई गई इन 5 फिल्मों को आप देख सकते हैं. इनमें पुलिस को ग्लैमर तरीके से नहीं बल्कि उसी देसी अंदाज में दिखाया गया है जैसे आम जीवन में वो लोग होते हैं.




1.शूल


साल 1999 में आई फिल्म शूल में मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आए. वो नये-नये मुंबई शहर में ट्रांसफर होकर फैमिली के साथ आए हैं. ईमानदार इंस्पेक्टर को क्या-क्या चुकाना पड़ता है ये आप फिल्म में देख सकते हैं. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.




2.गंगाजल


साल 2003 में आई फिल्म गंगाजल में अजय देवगन पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं. एक पुलिस वाला कैसे पॉलिटीशियन अपराधी को गिन-गिन के मारते हैं ये दिखाया गया है. इस फिल्म को आप जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.




3.अब तक छप्पन


साल 2004 में आई फिल्म अब तक छप्पन में नाना पाटेकर पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए. जो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होता है और गैंगस्टर ने उनकी वाइफ को मार दिया है. अंत में वो अपने बेटे को भी खो देते हैं और वो बदला सभी से बदला लेते हैं लेकिन उन्हें कुछ ऊपरी दबाव का सामना करना पड़ता है. फिल्म कमाल की है, इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.




4.सहर


साल 2005 में आई फिल्म शहर में अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे. इसमें एक पुलिस किसी राज्य से अपराध खत्म करने के लिए क्या क्या करती है ये दिखाया गया है. उस अभियान में उसे कई समस्याएं आती हैं तो उन्हें कैसे सॉल्व करना है ये भी दिखाया गया है. इस फिल्म को आप जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.




5.सोनी


साल 2018 में आई फिल्म सोनी में एक महिला पुलिस की लाइफ को दिखाया गया है. महिला होने के नाते उसे रात की ड्यूटी में क्या-क्या फेस करना होता है और वो कैसे फेस कर सकती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसमें आपको गीतिका विद्या ओहल्यान का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें: 'सलमान अकेले नहीं रह सकते', भाईजान के लिए Mukesh Rishi ने ऐसा क्यों कहा? जानें 'जुड़वा' के सेट का मजेदार किस्सा