Gandhi On OTT: मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) भारत (India) के राष्ट्रीय पिता (National Father) होने के साथ पूरी दुनिया में शांति के लिए जाने जाते हैं. गांधी पर एक से बढ़कर एक किताबें भी लिखी जा चुकी हैं. किताबों के साथ इन पर कई शानदार फिल्में भी बन चुकी है. उन्ही तमाम मूवीज में से हॉलीवुड (Hollywood) के बहुत ही दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर (Actor-Director) सर रिचर्ड एटनबरो (Richard Attenborough) की साल 1982 में आई 'गांधी (Gandhi)' को सबसे शानदार फिल्म माना जाता है. अगर आपने भी अभी तक इस शानदार फिल्म का मजा नहीं लिया है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इसका मजा लिया जा सकता है.
गांधी के बारे में
सर रिचर्ड एटनबरो की इस फिल्म में बहुत शानदार तरीके से गांधी जी की लाइफस्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में गांधी जी के साउथ अफ्रीका में किए आंदोलन से लेकर भारत को आजाद कराने तक की पूरी कहानी दिखाई गई है. फिल्म के सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
मिले थे आठ ऑस्कर
साल 1982 में आई इस फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिलने के साथ इसे क्रिटिक्स ने भी बहुत सराहा था. 'गांधी' को 55वें एकैडमी अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट न्यूज कथानक, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्टर लीड, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन, बेस्ट फोटोग्रॉफी के साथ बेस्ट ड्रेस डिजानर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसी फिल्म के लिए भानू अथैया ने बेस्ट ड्रेस डिजानर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
देखे इस प्लेटफॉर्म पर
सर रिचर्ड एटनबरो की इस जबरदस्त फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
'गांधी (Gandhi)' में बेन किंग्स्ले (Ben Kingsley), रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi), प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar), ओम पुरी (Om Puru, नीना गुप्ता (Neena Gupta) और टाम अल्टर समेत बहुत से दिग्गज कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया था.